एक हफ्ते में मिले तीन कोविड संक्रमित
उज्जैन, अग्निपथ। बीते एक सप्ताह के अंदर उज्जैन में कोरोना के कुल तीन मरीज सामने आ चुके हैं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कर उपचार दिया जा रहा है। मरीजों की हालत बेहतर बताई जा रही है। जो कि बुखार, सर्दी, खांसी और सांस लेने की परेशानी से परेशान थे। शुक्रवार को नागदा का एक और खाचरौद का एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। जबकि गुरुवार को भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला था।
कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. रौनक एलची ने बताया, लोग कोरोना के लक्षण होने पर खुद आकर जांच करवाएं। मरीज के संक्रमित पाए जाने पर उनके घर पर न ही नोटिस चिपकाया जाएगा और न ही बैरिकेडिंग की जाएगी। समय पर उपचार मिलने से मरीज जल्द स्वस्थ हो सकेंगे। यदि किसी को 4-5 दिनों से अधिक समय तक खांसी और बुखार रहे तो कोरोना जांच जरूर करा लेना चाहिए।
उज्जैन में दो नए कोरोना के केस सामने आए हैं। ये लोग टीबी की जांच कराने अस्पताल गये थे, जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। शुक्रवार को खाचरौद और नागदा के दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से एक को होम आइसोलेट किया गया है, जबकि दूसरे का आरडी गार्डी अस्पताल में उपचार जारी है। खास बात यह कि दोनों मरीज लंबे समय तक खांसी और वेट लॉस होने पर टीबी की जांच कराने अस्पताल गए थे।
