दुकान बंद कराने की शंका में चले लात-घूंसे

उज्जैन, अग्निपथ। आहते बंद होने के बाद शराब दुकान के पास नमकीन का ठेला लगाकर व्यवसाय करने वाले युवको ने अपनी दुकान बंद कराने की शंका में शराब दुकान के सेल्समेन के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

चिमनगंज थाना से कुछ दूरी पर एमआर-5 मार्ग पर शराब दुकान में संचालित होने वाला आहता बंद होने पर आहता संचालित करने वाले आशीष और अंकुश ने शराब दुकान के बाहर नमकीन का ठेला लगा लिया था। जहां शराबियों की भीड़ लगने लगी थी। दोनों युवक शराबियों को डिस्पोजल के साथ जगह भी उपलब्ध कराने लगे थे। मामले की सूचना मिलने पर आबकारी टीम बीती रात पहुंची थी और युवको का ठेला बंद करा दिया। आबकारी की दबिश और ठेला बंद होने पर युवको को शंका हुई कि शराब दुकान के सेल्समेन राजपाल सोलंकी ने शिकायत की है। इसी आशंका में दोनों देर रात शराब दुकान पर पहुंचे और सेल्समेन के साथ मारपीट शुरु कर दी। सेल्समेन ने भी लाठी-डंडे निकाल लिये। शराब दुकान पर विवाद की जानकारी लगते ही पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को थाने ले गई। जहां क्रास मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।

खेलते वक्त टैंक में गिरी मासूम, मौत

उज्जैन, अग्निपथ। खेलते समय मासूम पानी से भरे टैंक में गिर गई। परिजनों को पता चला और उसे बाहर निकाला गया। मासूम बेसुध हो चुकी थी, जिसे अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। झारडा थाना क्षेत्र के ग्राम मकला में रहने रामूनाथ की तीन वर्षीय बेटी अनुष्का घर के बाहर खेलत रही थी। उसी दौरान बिना मुंडेर के बने पानी के टैंक में गिर गई। परिजनों को बेटी दिखाई नहीं दी तो उसकी तलाश करते हुए टैंक में देखा। मासूम पानी में डूबी हुई थी। उसे बाहर निकाला गया और अस्पताल लेकर पहुंचे। मासूम की मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।

Next Post

करंट लगने से हुई थी युवक की मौत, लाइन मेन को सजा

Sat Apr 8 , 2023
उज्जैन,अग्निपथ। एक लाईन मेन की लापरवाहीं से करीब आठ साल पहले डीपी पर चढऩे से एक युवक की मौत हो गई थी। प्रकरण में तराना कोर्ट ने लाईनमेन को दोषी सिद्ध होने पर सजा के साथ अर्थदंड दिया है। तराना स्थित ग्राम कनासिया निवासी कैलाश पिता कन्हैयालाल लाईनमेन है। उसने […]