सीसी टीवी फुटेज में खुला राज, लोकायुक्त घूस केस में थी तलाश
उज्जैन,अग्निपथ। लोकायुक्त टीम जिस आसिफ पेंटर को दो दिन से घूसखोरी के केस मेें तलाश रही थी। उसने देर रात फाजलपुरा में खुद को आग लगाकर पुलिस पर जलाने का आरोप लगा दिया। घटना से सकते में आई पुलिस जांच कर रही थी कि पीडि़त की मौत हो गई। इसी दौरान ाटना के सीसी टीवी फूटेज मिले तो मामला आत्मदाह का निकल गया। बाजवूद परिजनों ने चार लोगों को घटना का जिम्मेदार बताकर पुलिस कंट्रोल रूम को घेराव कर दिया।
आगर रोड स्थित गांधीनगर निवासी आरीफ पिता यासिन खान (44) पुताई का काम करता था। शनिवार रात करीब १० बजे वह नगर पालिक निगम कार्यालय के पीछे फाजलपुरा स्थित सार्वजनिक शौचालय से जलता हुआ निकला। आरोप लगाया कि उसे शराब पिलाकर पुलिस वालों ने जला दिया। राहगीरों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया,जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए इंदौर एमवाय रैफर कर दिया।
आसिफ के जलने और पुलिस वालों पर आरोप लगाने का वीडियो वायरल होते ही हडक़ंप मच गया। एसपी सचिन शर्मा, एएसपी अभिषेक आनंद, टीआई जितेंद्र भास्कर, एनबीएस परिहार मौके पर पहुंचे और तारपीन की खाली बोतल व माचिस जब्त कर जांच शुरू की। इसी दौरान तडक़े करीब ४ बजे आसिफ की मौत हो गई। गंभीर आरोप को देखते हुए पुलिस ने तुरत-फुरत घटनास्थल के सीसी टीवी फुटेज निकाले, जिसमें आत्मदाह का मामला पाए जाने पर चेन की सांस ली।
सीसी टीवी फुटेज से बची पुलिस
आसीफ खुद को आग लगाने के बाद दोड़ता हुआ निकला और सडक़ पर गिरने के बाद कह रहा था कि यूरिन करते सफारी पहने मुंह पर कपड़ा बांधे व्यक्ति समय पीछे से आया और उसे जला दिया। उसे तड़पते देख किसी ने उसका वीडियो बनाया और ऑटो से अस्पताल ले जाते हुए पूछा तो भी वह पुलिस पर जलाने का आरोप लगाता रहा।
इससे चिमनगंज थाने के कुछ पुलिसकर्मियों की जान सांसत में फंस गर्ई। हालांकि टीआई भास्कर ने क्षेत्र के सीसी टीवी फुटेज निकाले तो अकेला आसिफ रात को काले कपड़े में कुछ छूपाए ढांचा भवन से फाजलपूरा की ओर आता और मुत्रालय से जलता हुआ निकलता दिखा। मौके पर मौजूद चश्मदीद गवाहों से भी घटना स्पष्ट हो गई।
क्यों किया आत्मदाह
दरअसल 6 अप्रैल को लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने चिमनगंज थाने के आरक्षक रवि कुशवाह को मुकुल उर्फ मुकुंद से २५ हजार रुपए की घूस लेने के आरोप में पकडक़र जेल भेजा था। मौके पर रवि से रुपए बरामद नहीं हुए थे, लेकिन जांच में सीसी टीवी फुटेज में रुपए गायब होने के स्थान पर आसिफ पेंटर दिखाई दिया था। आशंका थी कि आसिफ रवि से रुपए लेकर भाग गया। इस पर टीम ने आसिफ के घर की तलाशी ली थी। रुपए बरामद नहीं होने पर लोकायुक्त को आसिफ की तलाश थी। संंभवत: इसी से डर कर उसने आत्मदाह किया है।
कंट्रोल रूम को घेराव
आसिफ के परिजन रविवार दोपहर समाजजनों के साथ कंट्रोल रूम पहुंचे। उसकी मॉ रुखसाना और पत्नी नुसरत ने आरोप लगाया कि आसिफ दो दिन से लापता था। पुलिसकर्मी उन्हें घर खर्च के लिए पैसे देने आए थे। कहां था आसिफ ठीक है जल्द आ जाएगा, लेकिन पुलिसकर्मी धमेंद्र, दिनेश,आसू व अटाले वाले धर्मेंद्र ने रात को आसिफ को शराब पिलाकर जिंदा जला दिया।
चारो ंपर स त कार्रवाई होन चाहिए। बता दे आसिफ की पहली पत्नी से १२ साल की बेटी साना व दूसरी पत्नी रुखसाना से दो साल की बेटी व छह माह का बेटा हमजा है।
पुलिसकर्मियों पर लगे आरोपों व घटना के सभी बिंदुओं की सुक्ष्मता से जांच की जाएगी। जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई करेंगे। – सचिन शर्मा, एसपी