कथा में पुलिसकर्मी और बाउंसरों में चले लात-घूंसे, बुजुर्ग को कुर्सी से मारने दौड़ा खाकी धारी

उज्जैन,अग्निपथ। श्री शिव महापुराण कथा में देश भर से बड़ी संख्या में भक्त कथा सुनने के लिए आ रहे है। व्यवस्था संभालने वाली पुलिस अब बुजुर्गो पर कुर्सी से हमला करने की कोशिश कर रही है तो महिला कान्सेटबल और बाउंसर में मारपीट हो रही है। आयोजन स्थल अखाड़ा बना हुआ है। कथा में लाखो भक्त पहुंच रहे है।

अधिक भीड़ होने की वजह से व्यवस्था में जुटे पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। आयोजन स्थल का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में पुलिसकर्मियों और कथा स्थल की सुरक्षा में लगे बाउंसर आपस में उलझने के बाद देखते ही देखते मारपीट शरू कर देते है। वीडियो में महिला पुलिसकर्मी और बाउंसर आपस में मारपीट कर रही है भीड़ भरे माहौल में आपस में एक दूसरे के बाल खींचकर मारपीट कर रही है।

इस बीच कुछ पुलिसकर्मी दोनों को अलग करते है। इसके बाद एक बाउंसर को पुलिसकर्मियों ने पकड़ा तो फिर विवाद बढ़ गया और अन्य बाउंसर भी पुलिस से भिड़ गए इनके बीच भी मारपीट होने लगी। पूरा मामला वीआईपी गेट का बताया जा रहा है।

कुर्सी लेकर मारने दौड़ा पुलिसकर्मी

घटना में एक अन्य वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें एक बुजुर्ग कथा में जाने के लिए मुख्य प्रवेश द्वार के पास से बने अन्य रास्ते से निकलने के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से गुहार लगा रहा है। लेकिन पुलिस कर्मी पहले उसे मना करता है उसके बाद गुस्से से कुर्सी उठाकर मारने दौड़ता है। हालांकि पुलिस का गुस्सा देख बुजुर्ग ने वापस लौटने का फैसला कर लिया लेकिन वहां बैठे एक शख्स ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

महिलाओं में भी हुई थी मारपीट

एक दिन पहले ही कथा में जगह को लेकर महिलाओं का आपस में मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें महिलाओं के साथ साथ उनके साथ आए पुरुष भक्त भी विवाद करते नजर आए थे। वीडियो में महिलाओ का ग्रुप आपस में विवाद करते हुए मारपीट करते नजर आया था। ये सब पंडित मिश्रा के सामने हुआ था। इस तरह के वीडियो धार्मिक आयोजन स्थल की छवि खऱाब करते है।

Next Post

पेंटर ने खुद को आग लगाकर पुलिस पर जलाने का लगाया आरोप

Sun Apr 9 , 2023
सीसी टीवी फुटेज में खुला राज, लोकायुक्त घूस केस में थी तलाश उज्जैन,अग्निपथ। लोकायुक्त टीम जिस आसिफ पेंटर को दो दिन से घूसखोरी के केस मेें तलाश रही थी। उसने देर रात फाजलपुरा में खुद को आग लगाकर पुलिस पर जलाने का आरोप लगा दिया। घटना से सकते में आई […]