सीएनजी-पीएनजी के दाम घटे, पर उज्जैन में राहत नहीं

car cng cylinder

उज्जैन, अग्निपथ। केंद्र सरकार ने सीएनजी और पीएनजी (कंप्रेस्ड नेचुरल गैस और पाइप्ड नेचुरल गैस) की कीमतों में 5 से 8 रुपए प्रतिकिलो कम करने की घोषणा की है।

8 अप्रैल से नई कीमतें लागू भी हो गई हैं, लेकिन उज्जैन, इंदौर में कम की गई कीमतें फिलहाल लागू नहीं की गई हैं। इंदौर में 99.50 रुपए किलो ही इनके दाम हैं। इंदौर में सीएनजी-पीएनजी वितरण की जिम्मेदारी अवंतिका गैस एजेंसी के पास है। उनके प्रमुख मनीष वर्मा का कहना है हमने भी कीमतें कम करने से जुड़ा प्रस्ताव दिया है, अगले एक-दो दिन में यहां भी दाम कम करने को लेकर फैसला हो सकता है।

इसी बीच एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्री मप्र ने तत्काल पीएनजी-सीएनजी के दाम कम करने की मांग की है। एआईएमपी के अध्यक्ष योगेश मेहता का कहना है अवंतिका गैस लि. भारत सरकार के गैल इंडिया एवं एचपीसीएल का संयुक्त उपक्रम है, जब शनिवार को अन्य प्रदेशों में सीएनजी-पीएनजी के दाम कम हो गए हैं तो इंदौर में भी तत्काल दाम कम किए जाना चाहिए।

Next Post

रतलाम रेलवे मण्डल अधिकारियों और संगठनों के बीच उज्जैन रनिंग मुख्यालय को लेकर बैठक सम्पन्न

Sun Apr 9 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। मंडल रेल कार्यालय रतलाम द्वारा उज्जैन लॉबी खत्म करने के आदेश जब से निकाले हैं जब से ही उज्जैन रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। मीडिया प्रभारी प्रशांत पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदर्शन की जानकारी लगते ही वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के […]