उज्जैन, अग्निपथ। मंडल रेल कार्यालय रतलाम द्वारा उज्जैन लॉबी खत्म करने के आदेश जब से निकाले हैं जब से ही उज्जैन रेलवे स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। मीडिया प्रभारी प्रशांत पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदर्शन की जानकारी लगते ही वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री कामरेड जे.आर. भोसले जी उज्जैन आकर कर्मचारियों से चर्चा की और आश्वासन दिया था कि हम जल्द ही आदेश को निरस्त कराया जाएगा। कामरेड जे.आर.भोसले (महामंत्री, वे.रे.ए यू ) ने मुंबई पहुंच कर पश्चिम रेलवे के अधिकारियो से चर्चा कर उन्हें उज्जैन मुख्यालय की यथास्थिति से अवगत कराया। महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा आश्वस्त किया गया कि उज्जैन मुख्यालय के रनिंग कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे द्वारा तत्काल मंडल रेल प्रबंधक रतलाम को आदेशित किया गया। की तत्काल प्रभाव से कर्मचारी संगठनों से वार्ता कर बैठक आयोजित करें और महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे को अवगत कराएं मंडल रेल प्रबंधक रतलाम द्वारा संगठनों के साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में एस एस शर्मा (मंडल अध्यक्ष, वे.रे.ए.यू), मनोहर बारोठ (मंडल मंत्री ,वे.रे.ए.यू) , अभिलाष नागर (मंडल मंत्री, वे.रे.म.सं), रफीक मंसूरी (मंडल अध्यक्ष ,वे.रे.म.सं) और रेल प्रबंधक रतलाम, अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक , वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी , वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (टी.आर.ओ) सम्मिलित हुए !
दोनों पक्षों द्वारा अपने-अपने तथ्य रखे गए तथा बैठक में निर्णय लिया गया की उज्जैन एवं चित्तौड़ लॉबी के क्रू तथा ट्रेन मैनेजर का शेड्यूल मैक्सिमम यूटिलाइजेशन , एक्सटेंशन ऑफ बीट के अनुसार बनाकर एक सप्ताह में प्रस्तुत किया जाना है।
बैठक में बहुत ही सकारात्मक परिणाम निकले। यह परिणाम कामरेड जे.आर.भोसले (महामंत्री वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन ) के अथक प्रयास, कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन से सफल हुए हैं।यूनियन और रेल कर्मचारियों ने कॉमरेड जे आर भोंसले, सांसद अनिल फिरोजिया, डॉ. मोहन यादव, पारस जैन, कॉमरेड एस एस शर्मा और अभिलाष नागर को धन्यवाद दिया तथा आभार माना। जिनकी मदद से उज्जैन रेल कर्मचारियों की आवाज़ ऊपर तक पहुंची और सकारात्मक परिणाम मिला।