धार, अग्निपथ। जिले के नालछा विकासखंड के ग्राम कुंवरसी में शनिवार-रविवार की रात अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी के घर को निशाना बनाते हुए चाकू की नोक पर लूट की वारदात की। इस दौरान बदमाशों ने परिवार के सदस्यों बंधक बनाकर बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए बेटे के गले एवं छाती पर चाकू एवं ब्लेड से घायल कर वारदात की। वारदात को अंजाम देने के बाद वे परिवार के तीनों सदस्यों के हाथ पैर बांधकर कमरे में बंद कर फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार सागर थाना अंतर्गत ग्राम वर्षी में व्यापारी सुरेशचंद जायसवाल के मकान में रात 2 से 3 बजे के बीच अज्ञात बदमाशों ने शटर का ताला तोडक़र अंदर प्रवेश किया। परिवार के सभी सदस्य अपने कमरे में सोए हुए थे। बदमाशों ने तीसरी मंजिल पर सो रहे बेटे नवीन को उसके कमरे में से उठाकर उसे चाकू अड़ाकर डराया धमकाया। उसके बाद हाथ बांध दिए एवं मुंह पर कपड़ा बांधकर कमरे की अलमारी एवं अन्य सामान खुलवाया। जहां पर बदमाशों ने लूट की वारदात की।
तीसरी मंजिल पर लूट करने के बाद बदमाशों ने बेटे के हाथ-मुंह बांधकर दूसरी मंजिल पर सो रहे पिता सुरेश चंद जायसवाल एवं निर्मला जायसवाल को दरवाजा बजाकर उठाया। मां बाप जैसे ही उठे बदमाशों ने उनके हाथ बांधे वह मुंह पर कपड़ा बांध दिया। उसके बाद बदमाशों ने बेटे को हथियार बनाते हुए कहा कि यदि तुमने घर में रखे गहने एवं पैसे नहीं दिया तो बेटे को जान से मार देंगे।
सोने के आभूषण व नगदी ले गए
बदमाशों ने घर में रखे सोने के आभूषण जिसमें सोने का हार कान की बाली अन्य सोने का आभूषण के साथ आधा किलो चांदी की जेवर सहित करीब 50 हजार रुपये नगदी ले गए। इस घटना में करीब 7लाख रुपये की लूट हुई है। परिवार के सदस्यों के मोबाइल छुड़ाकर हाथ-पैर एवं मुंह बांधकर फरार हुए लुटेरे बदमाश जाते समय परिवार के सदस्यों के मोबाइल छुड़ाकर खटिया की रस्सी से तीनों सदस्यों के हाथ पैर और मुंह बांध कर फरार हो गए।
करीब डेढ़ घंटे तक बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। परिजनों ने एक दूसरे के सहयोग से रस्सी खोल ग्रामीणों को जगाया घटना के बाद परिवार के सदस्य ने बताया कि वे घबरा गए थे, उन्होंने एक-दूसरे के सहयोग से बंधी हुई रस्सी को करीब आधे घंटे में खोला। तब तक सुबह के 4 बजे गए थे, इसके बाद गैलरी में से ग्रामीणों को आवाज लगाई और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस पहुंची मौके पर, जांच शुरू
थाना प्रभारी राजेंद्र भदौरिया पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। उनका कहना है कि जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।