दुष्कर्म पीडि़ता को ठहरा आठ माह का गर्भ, पेट दर्द होने पर हुआ खुलासा

धार, अग्निपथ। जिले के टांडा क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के साथ रैप का मामला सामने आया है। घटना 8 माह पुरानी है। पुलिस के अनुसार युवती के परिजन सगाई के कार्यक्रम में शामिल होनेे के लिए देवास के सोनकच्छ गए थे। इस बीच युवती और उसके छोटे भाई घर पर ही थे।

मौका पाकर आरोपी ने युवती को डरा धमकाकर दो बार रैप किया। इसके बाद युवती का पेट फूलने लगा और दर्द शुरू हो गया। लगातार पेट बढऩे और दर्द की शिकायत पर परिजनों ने बड़वानी अस्पताल में डॉक्टर को दिखाया तो पता चला कि वह गर्भवती है। डॉक्टर रिपोर्ट के अनुसार युवती को 8 माह का गर्भ है। इसके बाद पीडि़ता ने परिजनों को घटना के बारे में बताया। परिजनों ने टांडा थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। हालांकि अभी आरोपी फरार है, जिसे पकडऩे के लिए टीम गठित की गई है।

पुलिस के अनुसार 11 अगस्त 2022 को युवती के परिजन देवास जिले के सोनकच्छ में एक सगाई के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। इस दौरान युवती और उसके तीन भाई घर पर ही थे। रात के वक्त मौका पाकर आरोपी पिरेश पिता नारायण निवासी ग्राम घुडदलिया आया और उसने पीडि़ता को डरा धमकाकर दो बार रैप किया। घटना के बाद युवती को गर्भ ठहर गया। जब युवती का पेट बढऩे लगा और दर्द हुआ तो परिजनों ने बड़वानी पहुंचकर डॉक्टरों से सलाह ली। डॉक्टर ने जांच की तो पता चला कि युवती को 8 माह का गर्भ है।

बड़वानी में डॉक्टर रिपोर्ट आने के बाद परिजनों के साथ युवती टांडा थाने पहुंची और पुलिस को शिकायत की है। टांडा पुलिस ने इस मामले में आरोपी पिरेश के खिलाफ रैप की धारा 450, 376, 376(2) (एन) व 506 भादवि के तहत केस दर्ज किया है। हालांकि आरोपी पीरेश अभी फरार है। टांडा टीआइ विजय वास्केल ने बताया कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Next Post

बंधक बनाकर की लूट, घर में घुसकर बदमाशों ने मचाया तांडव

Sun Apr 9 , 2023
धार, अग्निपथ। जिले के नालछा विकासखंड के ग्राम कुंवरसी में शनिवार-रविवार की रात अज्ञात बदमाशों ने एक व्यापारी के घर को निशाना बनाते हुए चाकू की नोक पर लूट की वारदात की। इस दौरान बदमाशों ने परिवार के सदस्यों बंधक बनाकर बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए […]