कोर्ट की नाराजगी के कारण शाम 7.30 बजे तक उलझी रही पुलिस
उज्जैन,अग्निपथ। डीपीएफ घोटाले में पुलिस ने पूर्व जेल अधीक्षक उषाराज की बेटी को भी गिरफ्त में ले लिया। वह भोपाल से बायफ्रेंड के साथ पकड़ाई है। उसके पास से करीब १६ लाख के सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुए है। उसे सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया, लेकिन न्यायाधीश की नाराजगी के कारण पुलिस रात ७.३० बजे तक कोर्ट में बैठी रही।
केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में ६८ कर्मचारियों के भविष्य निधि के करीब १५ करोड़ का गबन कांड में २३ मार्च को उषाराज के पकड़ाते ही उनकी बेटी उत्कृष्णी उर्फ पावली पिता सतीश राज(24) फरार हो गई थी। काफी मशक्कत के बाद रविवार रात पुलिस ने उसे भोपाल स्थित अर्चना नगर निवासी बायफ्रेंड पवित्र के घर से पकड़ा।
पतलाशी में पावली के बेग में से २५० ग्राम सोने और करीब १ किलो चांदी के जेवर बरामद हो गए। पुलिस दोनों को ले आई। यहां पूछताछ के बाद पावली को गबन और भ्रष्टाचार अधिमिनियम की धाराओं में गिर तारी लेकर सोमवार शाम प्रथम एडीजे संजय राज ठाकुर के समक्ष पेश कर चार दिन का रिमांड मांगा।
देरी से पेशी व कार्रवाई पर डांटा
सीएसपी अनिलसिंह मोर्य पावली को लेकर करीब ४ बजे कोर्ट पहुंचे, लेकिन डीडीपी की अनुपस्थिति के कारण करीब ६ बजे पेश कर पाए। इस पर न्यायाधीश ने उन्हें फटकार लगा दी। वहीं पावली के छात्रा होने का पता चलने पर उसे गंभीर धाराओ ंमे गिरफ्तारी पर भी नाराजगी जताई ओर डीडीपी को बुलाने का कहा। डीडीपी के इंदौर जाने का पता चलने पर उन्होंने सुनवाई नहीं की। नतीजतन पुलिस कोर्ट बंद होने के बावजूद ७.३० बजे तक बैठी रहीं और पावली रोती रही। तत्पश्चात सीएसपी समस्या का हल निकालने के लिए सीजेएम के पास गए।
हो सकता है खुलासा
गबन कांड में उषाराज, रिपुदमन, शैलेंद्र, जगदीश परमार, सटोरिए रोहित चौरसिया, रिंकू मांदरे, हरीश गेहलोद, धमेंद उर्फ रामजाने, व शुभम बमोरी को जेल भेजा जा चुका है। उषाराज के लॉकर से ३.१८ किग्रा सोना,३.१४४ किलो चांदी, प्लाट व लेट की रजिस्ट्रीयां मिली है। रिपूदमन,व सटोरियों से भी लाखों की नकदी व माल बरामद हुए है। पुलिस को उम्मीद है कि पावली से पूछताछ में भी बड़ी रिकवरी हो सकती है। इसलिए वह रिमांड पर लेना चाहती है। मामले मेें अब प्रहरी धर्मेदं्र लोधी,सट्टा खाईवाल सुशील परमार,अंमित मीणा, सुमीत मीणा, सोनू,राहुल मालवीय,अवधेश उर्फ पिंटू तोमर की तलाश है।
उषाराज की बेटी को भोपाल से गिरफ्त में लिया है। उसके पास से बरामद सामान का आंकलन किया जा रहा है।
– अनिलसिंह मोर्य,सीएसपी