कोयला फाटक पर चार दुकानों के चोरों ने तोड़े ताले

Tala toda

उज्जैन, अग्निपथ। चोरों ने रविवार-सोमवार रात कोयला फाटक पर धावा बोला और चार दुकानों के ताले तोड़ दिये। चोरों ने नगदी के साथ दुकानों का सामान चोरी किया है। मामले की शिकायत कोतवाली थाना पुलिस को दर्ज कराई है। पुलिस क्षेत्र में लगे कैमरे खंगाल रही है।
कोयला फाटक पर मजदूर संघ कार्यालय से लगी चार दुकानों के संचालक सोमवार सुबह पहुंचे तो उन्हे अपनी दुकानों के ताले टूटे नजर आए। अंदर सामान बिखरा हुआ था। रात में चोरों ने धावा बोलकर चारों दुकानों से नगदी और सामान चोरी कर लिया था। मामले की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई। पुलिस जांच के लिये पहुंची तो आर. के. इंजीनियरिंग दुकान संचालक मानसिंह महावर ने बताया की उनकी दुकान से वेल्डिंग के सामान सहित लगभग एक लाख रुपए के औज़ार चोरी हुए हैं। पान की दुकान चलाने वाले विष्णु ने कहना था कि चोरों ने दुकान से भी 15 -20 हजार का सामान चोरी किया है। दुकान में रखी गौ शाला की दान पेटी पर भी चोरों ने हाथ साफ किया। समीप ही संदेश कोल्ड्रिंक्स का व्यवसाय करता है। जिसकी दुकान से चोरों ने 30 हजार से अधिक नगद चोरी किये है। चोरों ने टायर की दुकान के ताले तोडक़र भी सामान चोरी किया है। पुलिस ने जांच के बाद मामले में प्रकरण दर्ज कर चोरों का सुराग तलाशना शुरु कर दिया है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है। बताया जा रहा है कि तडक़े 4 बजे 2 गाड़ी दुकानों के सामने खड़ी नजर आई है। पुलिस उक्त गाडियों की पहचान के प्रयास भी कर रही है। संभावना जताई गई है कि चोर गाड़ी से आए थे और सामान भरकर ले गये है।
कायथा में शराब दुकान
पर 3 बदमाशों का धावा
उज्जैन, अग्निपथ। बीती रात कायथा थाने के ग्राम काठ बड़ौदा में शराब दुकान पर तीन बदमाशों ने धावा बोला और लूट की वारदात को अंजाम दे दिया।
बताया जा रहा है कि काठ बड़ौदा में देसी विदेशी शराब दुकान पर रात 3 बजे के लगभग तीन बदमाशों ने धावा बोला था। बदमाश दुकान की खिडक़ी के रास्ते अंदर पहुंचे और वहां सो रहे सेल्समैन के गले पर हथियार रख दिया। सेल्समैन के सहयोगी ने विरोध का प्रयास किया तो 2 बदमाशों ने उसे बंधक बना लिया। दोनों को जान से मारने की धमकी देकर बदमाश करीब 30 हजार रुपए नगद और दो दर्जन शराब की पेटी लूट कर ले गए हैं। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।

Next Post

आरक्षक के अपराध की सजा टीआई को,लाईन अटैच किया

Mon Apr 10 , 2023
उज्जैन,अग्निपथ। घूस मांगने के आरोप में आरक्षक के पकड़ाने का खामियाजा सोमवार को चिमनगंज टीआई जितेंद्र भास्कर को भुगतना पड़ा। एसपी सचिन शर्मा ने उन्हें लाईन अटैच कर दिया। सर्वविदित है ६ अप्रैल को लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने चिमनगंज थाने के आरक्षक रवि कुशवाह को मुकुल उर्फ मुकुंद से […]