कथा स्थल से मंगलसूत्र चोरी करते पकड़ाई महिला

उज्जैन, अग्निपथ। शिव महापुराण कथा के अंतिम दिन सोमवार को महिला श्रद्धालु के गले से मंगलसूत्र चुराने वाली महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है।

बडऩगर मार्ग पर कथा स्थल पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ में वारदात करने वाली महिलाएं भी काफी सक्रिय हो गई थी। सोमवार को बाहर से आई एक महिला के गले से मंगलसूत्र चोरी हो गया। कुछ महिलाओं ने मंगलसूत्र चोरी करते महिला को देख लिया था, जिसे पकड़ लिया गया और कथास्थल पर बने पुलिस कंट्रोलरुम ले जाया गया। जहां मंगलसूत्र बरामद होने पर फरियादिया को लौटा दिया गया। चोरी करने वाली को महाकाल थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है। जो इंदौर कर रहने वाली सामने आई है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। संभावना है कि कुछ ओर वारदातों के साथ गिरोह में शामिल महिलाओं का सुराग मिल सकता है।

आधा दर्जन मंगलसूत्र चोरी

बताया जा रहा है कि कथा स्थल पर आधा दर्जन से अधिक मंगलसूत्र चोरी होने के मामले सामने आए है। सबसे अधिक मोबाइल और पर्स चोरी की वारदाते हुई है। अधिकांश मामलों में पुलिस ने शिकायती आवेदन लिये है। लेकिन बरामदगी नहीं हो पाई है। पिछले दिनों पुलिस ने उत्तरप्रदेश और निवाड़ी की महिलाओं के गिरोह का पकड़ा था। जिन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

Next Post

कोयला फाटक पर चार दुकानों के चोरों ने तोड़े ताले

Mon Apr 10 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। चोरों ने रविवार-सोमवार रात कोयला फाटक पर धावा बोला और चार दुकानों के ताले तोड़ दिये। चोरों ने नगदी के साथ दुकानों का सामान चोरी किया है। मामले की शिकायत कोतवाली थाना पुलिस को दर्ज कराई है। पुलिस क्षेत्र में लगे कैमरे खंगाल रही है। कोयला फाटक पर […]
Tala toda