आरक्षक के अपराध की सजा टीआई को,लाईन अटैच किया

उज्जैन,अग्निपथ। घूस मांगने के आरोप में आरक्षक के पकड़ाने का खामियाजा सोमवार को चिमनगंज टीआई जितेंद्र भास्कर को भुगतना पड़ा। एसपी सचिन शर्मा ने उन्हें लाईन अटैच कर दिया।

सर्वविदित है ६ अप्रैल को लोकायुक्त डीएसपी सुनील तालान ने चिमनगंज थाने के आरक्षक रवि कुशवाह को मुकुल उर्फ मुकुंद से २५ हजार रुपए लेने के आरोप में जेल भेज दिया था। लेकिन पकड़ाने से पहले रवि ने संभवत रुपए गांधीनगर के आसिफ को दे दिए थे। इस शंका में लोकायुक्त आसिफ को तलाश रही थी,लेकिन पकड़ाने के डर से उसने शनिवार को फाजलपुरा में खुद को आग लगाकर पुलिस पर जलाने का आरोप लगा दिया था।

उसके बयान का वीडियो वायरल होने से हडक़ंप मचा हुआ था। हालांकि आसिफ के मारने के साथ ही उसके आत्मदाह के सीसी टीवी फुटेज मिलने से पुलिसकर्मी बच गए,लेकिन पुलिस पर उठे सवाल पर एसपी शर्मा ने टीआई भास्कर का मातहतों पर कमजोर नेतृत्व माना और उन्हें सोमवार सुबह लाईन अटैच कर दिया।

नाबालिग छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले का सजा

उज्जैन,अग्निपथ। नागदा में पड़ोसी ने शराब पीकर सातवीं की छात्रा से अश£ील हरकत कर दी थी। गत वर्ष हुई इस घटना में सोमवार को कोर्ट ने फैसला सुनाया। यायालय ने दोषी को चार साल की सजा सुनाई है। नागदा स्थित अंजली नगर निवासी ७ वीं की छात्रा प्रतिदिन की भांती १८ मार्च २०२२ की रात पड़ोसी दीपू उर्फ दीपक पिता मुन्नालाल मकवाना(29) के घर उनकी बेठी के साथ खेलने गई थी। इस दौरान दीपक ने शराब के नशे में छात्रा के कपड़े फाडक़र अश्लिल हरकत का प्रयास किया था।

शिकायत पर पुलिस ने दीपक के खिलाफ धारा 354,354 (1)(आई),7/8 पॉक्सो में केस दर्ज किया था। मामले में अब तक की सुनवाई के बाद नागदा की विशेष न्यायाधीशवंदना राज पाण्डेय ने फैसला सुनाया। उन्होंने दोषी पाए जाने पर दीपक को चार साल कैद व तीन सौ रुपए अर्थदंड दिया। प्रकरण में शासन का पक्ष विशेष लोक अभियोजक रेवतसिंह ठाकुर ने रखा। जानकारी उपसंचालक अभियोजन डॉ.साकेत व्यास ने दी।

Next Post

उषाराज की बेटी बायफ्रेंड के साथ भोपाल से पकड़ाई, 16 लाख के जेवर मिले

Mon Apr 10 , 2023
कोर्ट की नाराजगी के कारण शाम 7.30 बजे तक उलझी रही पुलिस उज्जैन,अग्निपथ। डीपीएफ घोटाले में पुलिस ने पूर्व जेल अधीक्षक उषाराज की बेटी को भी गिरफ्त में ले लिया। वह भोपाल से बायफ्रेंड के साथ पकड़ाई है। उसके पास से करीब १६ लाख के सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुए […]