श्री परशुराम दर्शन यात्रा के आमंत्रण पत्र का पं. प्रदीप मिश्रा ने विमोचन

उज्जैन, अग्निपथ। अक्षय तृतीया श्री परशुराम जयंती महोत्सव 22 अप्रैल को प्रात: 9.30 बजे भगवान श्री महाकालेश्वर के मंदिर से प्रारंभ होकर निकलने वाली ब्राह्मण समाज की श्री परशुराम दर्शन यात्रा विशाल वाहन रैली के आमंत्रण पत्र का विमोचन अंतर्राष्ट्रीय कथाकार पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा किया गया।

पं. अजय शंकर जोशी एवं पं. देवेंद्र पुरोहित ने बताया कि पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल होटल सॉलिटेयर में पंडित प्रदीप मिश्रा जी से मिला एवं संगठन की ओर से शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत करते हुए परशुराम जयंती पर निकलने वाली ब्राह्मण समाज की श्री परसराम दर्शन यात्रा के आमंत्रण पत्र का आपके द्वारा विमोचन कराया गया एवं आपसे सानिध्य का निवेदन भी किया।

पं. श्रवण शर्मा पार्षद श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी, विशाल राजोरिया, राजेश त्रिवेदी, गिरीश पाठक, धर्मेश हाड़ा, शैलेंद्र शर्मा, उमेश भट्ट आदि उपस्थित थे।

Next Post

रात 11 बजे बाद गरम भोजन नहीं बनाएंगे हलवाई

Mon Apr 10 , 2023
मां अन्नपूर्णा हलवाई संघ का मिलन एवं सम्मान समारोह हुआ उज्जैन, अग्निपथ। बाबा महाकाल की नगरी अवंतिका में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां अन्नपूर्णा हलवाई एवं सर्विस केटर्स संघ द्वारा अंकपात रोड स्थित श्री कृष्ण वाटिका में होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लकी ड्रा […]