रात 11 बजे बाद गरम भोजन नहीं बनाएंगे हलवाई

मां अन्नपूर्णा हलवाई संघ का मिलन एवं सम्मान समारोह हुआ

उज्जैन, अग्निपथ। बाबा महाकाल की नगरी अवंतिका में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मां अन्नपूर्णा हलवाई एवं सर्विस केटर्स संघ द्वारा अंकपात रोड स्थित श्री कृष्ण वाटिका में होली मिलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लकी ड्रा के माध्यम से उपहार दिए गए। हलवाई संघ ने निर्णय लिया कि अब वह विवाह समारोह या अन्य कार्यक्रमों में रात्रि 11 बजे के बाद गरम भोजन परोसने का कार्य नहीं करेंगे। विवाह समारोह एवं अन्य कार्यक्रम देर रात तक चलते हैं जिनसे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया जिसे भविष्य में लागू किया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक एवं प्रदेश सचिव अशोक सिंह गहलोत ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, निगम सभापति कलावती यादव, पूर्व निगम सभापति सोनू गहलोत, मध्य प्रदेश हलवाई संघ प्रदेश संरक्षक धर्मा गुरु, प्रदेश अध्यक्ष बनवारी सिंह ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू शर्मा, प्रदेश महामंत्री कृष्ण बल्लभ भागवत, प्रदेश कोषाध्यक्ष मनमोहन तिवारी, प्रदेश सचिव अशोक सिंह गहलोत, सह सचिव कैलाश तिवारी, संजय पंड्या द्वारा मां अन्नपूर्णा के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं मां गंगा के तर्ज पर महाआरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

आरती के पश्चात सभी अतिथियों का केसरिया दुपट्टा एवं मां अन्नपूर्णा की तस्वीर देकर सम्मान किया गया। इस सम्मान समारोह में हलवाई व्यवसाय से जुडे सभी सदस्यों ने परिवार सहित सम्मिलित होकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। उज्जैन सहित प्रदेश भर से कार्यक्रम में हलवाई संघ से जुड़े गणमान्य नागरिक पधारे। इस अवसर पर हलवाई संघ के सभी वरिष्ठ एवं गणमान्य नागरिकों का भी मां अन्नपूर्णा की तस्वीर देकर सम्मान किया गया। होली मिलन समारोह के अवसर पर लकी ड्रा का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में सम्मिलित हुए हलवाई संघ परिवार के सभी सदस्यों ने एक प्रविष्टि भरकर यहां जमा कराई। जिसे लकी ड्रा के माध्यम से उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव एवं अतिथियों व छोटे बच्चों द्वारा खोला गया।

अतिथियों ने लकी ड्रा में विजय हुए सदस्यों को उपहार बांटे। उपहार के रूप में सदस्यों को मोबाइल फोन, कूलर, पानी की टंकी, प्रेस, टिफिन बॉक्स, कुकर, बाटी ओवन, दूध केटली सहित अन्य घरेलू उपयोग की चीजें दी गई। होली मिलन समारोह के अवसर पर भोजन व्यवसाय से जुड़े हुए व्यापारी ने भी अपने स्टॉल लगाएं यहां व्यापारियों ने मिर्च, मसाले, घी, तेल सहित भोजन में उपयोग आने वाली सभी कच्ची सामग्री के स्टाल लगाकर हलवाई भाइयों को अपने उत्पाद के बारे में जानकारी दी।

भव्य मंदिर हेतु मांगी जमीन

होली मिलन समारोह के अवसर पर सभी ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के समक्ष बाबा महाकाल की नगरी अवंतिका में मां अन्नपूर्णा का भव्य मंदिर बनाने के लिए जगह उपलब्ध कराने के लिए आग्रह किया जिस पर मंत्री डॉ मोहन यादव ने उन्हें आश्वस्त किया कि वह उन्हें हलवाई संघ द्वारा प्रस्ताव बनाकर भेजें जिस पर वह जल्द ही उन्हें शहर में मां अन्नपूर्णा के भव्य मंदिर एवं धर्मशाला के लिए जगह उपलब्ध कराएंगे।

ये थे उपस्थित

इस अवसर पर संरक्षक राम भागवत, भंवर सिंह उस्ताद, विजय जायसवाल, संघ संयोजक कृष्ण वल्लभ भागवत, अशोक सिंह गहलोत, कार्यक्रम अध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल, उपाध्यक्ष ओम शर्मा, शंकर राव शिंदे, सचिव सतीश लश्करी, महामंत्री मुकेश राव बागले, कोषाध्यक्ष महेंद्र कक्कड़, सह सचिव प्रदीप बगडिय़ा, अभय नीमा, हरी उस्ताद, शांतिलाल सांखला, बद्री महाराज, भेरूलाल शर्मा, शंकरलाल शर्मा, पन्नालाल शर्मा, जगदीश चौरसिया, मनोहर सांखला, पवन जैन, विजय सिंह राजपूत, जगदीश शर्मा, दिनेश शर्मा, प्रकाश काबरा, दयाराम, रमेश उपाध्याय, प्रकाश राजवानी, भूपेन्द्र मालवीय, मनोज चौरसिया, दुर्गा भाभी, पुरुषोत्तम खंडेलवाल, नीरज जैन, लच्छू काका, संतोष सिंह दरबार, जीवन सिंह सिसोदिया, रोहित परमार, विकास कुमावत, जितेन्द्र प्रजापत, मुकेश कुमावत, राधे राधे, शिवनारायण राठौर, अनुराग दिक्षित, अंतर सिंह गहलोत सहित गणमान्य नागरिक एवं हलवाई संघ परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Next Post

इंदौर में रिंग रोड पर किसानों का चक्काजाम

Mon Apr 10 , 2023
नकद पेमेंट के लिए व्यापारियों को बेचा गेहूं; सही दाम नहीं मिलने पर फूटा गुस्सा इंदौर, अग्निपथ। इंदौर में गेहूं का सही दाम नहीं मिलने पर किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। किसानों ने सोमवार दोपहर लक्ष्मीबाई अनाज मंडी से कुछ दूरी पर एमआर-5 रिंग रोड पर दो घंटे तक जाम […]