शिवमहापुराण की कथा में मारपीट करने वाली महिला बाउंसर पर केस दर्ज

महिला आरक्षक को पीटा था, शासकीय कार्य में बाधा का मामला

उज्जैन, अग्निपथ। शिव महापुराण कथा स्थल पर महिला आरक्षक के साथ मारपीट करने वाली महिला बाउंसर के खिलाफ दो दिन बाद पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज कर लिया है। दोनों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

बडऩगर मार्ग पर पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में 2 दिन पहले व्यवस्था संभालने के लिये दतिया से आई महिला आरक्षक कांतो की ड्युटी वीआईपी गेट पर लगी थी। पांडाल पूरा भरा हुआ था, अनाधिकृत लोग पांडाल में जाने का प्रयास कर रहे थे। आरक्षक ने उन्हे रोकने का प्रयास किया, उसी दौरान कथा में प्रायवेट महिला बाउंसर सुषमा ने महिला आरक्षक को कुछ लोगों को अंदर करने का दबाव बनाया।

आरक्षक ने व्यवस्था बिगडऩे की बात कहीं तो बाउंसर ने गाली-गलौच शुरु कर दी। आरक्षक ने विरोध किया तो उसे साथ लात-घूंसों से मारपीट शुरु कर दी गई और बाल पकडक़र खींचे गये। ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घटनाक्रम के बाद महिला आरक्षक से हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

आरक्षक ने भी कथा स्थल पर बने पुलिस कंट्रोलरूम पर अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई। मामला वरिष्ठ अधिकारियों की संज्ञान में पहुंचा था तो जांच शुरू की गई। 2 दिन बाद सोमवार को महाकाल थाना पुलिस ने महिला आरक्षक की शिकायत पर सुषमा के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने का प्रकरण दर्ज कर लिया।

एसआई को अपशब्द कह रहा था बाउंसर

कथा स्थल वीआईपी गेट पर एसआई विकास देवड़ा को व्यवस्था संभालने के लिये तैनात किया गया था। जहां दो दिनों से बांउसर अजय श्रीवास्तव अनाधिकृत तरीके से अपने लोगों को पांडाल में ले जाने का काम कर रहा था। एसआई ने उसे समझाने का प्रयास किया तो पहले दिन अभद्रता की, दूसरे दिन विवाद पर उतारु हो गया और हाथपाई करने लगा।

उक्त मामले में भी सोमवार को एसआई की शिकायत पर पुलिस ने अजय निवासी बिलोटीपुरा के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया है।

Next Post

नि:शुल्क शिक्षा अध्ययन कर रहे गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित नहीं होने दिया जाएगा-श्री उपाध्याय

Mon Apr 10 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। संभागीय अशासकीय शाला संगठन द्वारा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभास उपाध्याय को पुन: राज्यमंत्री का दर्जा दिया जाने पर उनका स्वागत संगठन के संभागीय अध्यक्ष एसएम शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश समन्वयक शिवनारायण शर्मा, शहर अध्यक्ष दिनेश राज, उपाध्यक्ष सचिन सिन्हा, विक्रांत शर्मा, सचिव विवेक […]