उज्जैन, अग्निपथ। संभागीय अशासकीय शाला संगठन द्वारा मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभास उपाध्याय को पुन: राज्यमंत्री का दर्जा दिया जाने पर उनका स्वागत संगठन के संभागीय अध्यक्ष एसएम शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश समन्वयक शिवनारायण शर्मा, शहर अध्यक्ष दिनेश राज, उपाध्यक्ष सचिन सिन्हा, विक्रांत शर्मा, सचिव विवेक शर्मा, सह सचिव सुनील भदौरिया, कोषाध्यक्ष करण दायमा आदि के द्वारा किया जाकर स्कूलों की समस्याओं युक्त एक मांग पत्र प्रस्तुत किया।
स्कूलों की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि नि:शुल्क शिक्षा की राशि विगत 2 वर्ष बाद भी स्कूलों को नहीं मिलने से आर्थिक परेशानियां आ रही है वही शिक्षा विभाग द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों मैं वर्षों से चल रहा है स्कूलों की मान्यता का नवीनीकरण नहीं किए जाने से उनमें अध्ययनरत हजारों गरीब परिवारों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे।
राज्य मंत्री श्री उपाध्याय द्वारा आश्वासन दिया कि वह समस्या के हल के लिए जिलाधीश कुमार पुरुषोत्तम, जिला पंचायत सीईओ एवं जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा जी से बातचीत कर जल्द से जल्द राशि दिलाए जाने एवं समस्या का हल हल कर बातचीत करने एवं इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखने के निर्देश कार्यालय प्रभारी श्री दीक्षित जी को दिए।