मोटर साईकिल चोर गिरोह गिरफ्तार, नौ लाख रूपये से अधिक की मोटर साइकलें बरामद

5 आदतन शातिर बदमाश को पकड़े

धार, अग्निपथ। बाइक चोर गिरोह के पांच सदस्यों को जिले के मनावर थाने की पुलिस े गिरफ्तार किया है। बदमाशों से चुराई हुई 10 मोटर साइकलें बरामद की गई हैं। जिनकी कुल कीमत नौ लाख रुपए है। बदमाश आसपास के क्षेत्रों से गिरोह के रूप में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।

मनावर टीआई नीरज बिरथरे के मुताबिक सिंघाना रोड सेमल्दा फाटा के पास दौरान वाहन चैकिंग मुखबीर सूचना पर मोटर साइकल साइकल होंडा साईन को पकड़ा जिस पर चालक तिलकराज पिता गुलाब, अक्षय उर्फ अक्की पिता दिनेश, कृष्णा पिता सुमेरसिंह सवार थे। सन्देहास्पद होने से हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और वाहन की जाँच करते वाहन चोरी का पाया जाने से आऱोपीयो को मोके से गिरफ़्तार कर वाहन जप्त किया गया।

पूछताछ के दौरान अन्य आऱोपी अरूण पिता चैनसिंह, रवि पिता करण की गिरफ्तारी की जाकर विभिन्न मामलो में चोरी गई 9 अन्य मोटर साईकिले आरोपीयो से जप्त की गई । वाहन चोर गिरोह का मुखिया गंधवानी निवासी तिलकराज है। इसके गिरोह के साथी मिलकर लगातार धार व आसपास के जिलों में मोटर साईकल चोरी करते हैं। आरोपियों से बरामद 10 मोटर साइकलों में से 5 थाना मनावर से, 2 थाना पीथमपुर,1-1 मोटर साइकल सागौर, इन्दौर व अन्य स्थानों से चुराई गई हैं।

ये आए गिरफ्त में

गिरफ्त में आए गिरोह के सदस्यों में अक्षय उर्फ अक्की पिता दिनेश भिलाला (20 साल) निवासी रणतलाव थाना मनावर, तिलकराज उर्फ तिलक पिता गुलाबसिंह जर्मन भिलाला (22 साल) निवासी बेहडदा थाना गंधवानी, कृष्णा पिता सुमेरसिंह किराडे (22 साल) निवासी धनतलाब थाना गंधवानी, अरूण पिता चैनसिंह जमरा (19 साल) निवासी बेहडदा थाना गंधवानी, रवि पिता करण मुवेल (22 साल) निवासी खंडलाई थाना मनावर हैं। इनसे थाना मनावर, थाना सागौर, थाना पिथमपुर, थाना तिलक नगर इन्दौर से चोरी गई कुल 10 मोटर साईकिले बरामद की गई । आरोपी तिलकराज उर्फ तिलक पेशेवर वाहन चोर है और थाना गंधवानी के अपराध क्रमांक 102/22 धारा 457, 380 भादवि में एक वर्ष से फरार था।

ऐसे करते थे काम

आरोपी संगठित रूप से काम कर दो से तीन की संख्या में जाकर अलग-अलग कार्य विभाजन (रेकी करना, नजर रखना, चोरी करना, बेचना कर मोटर साईकिल चोरी को अंजाम देते थे और चोरी कर वाहनों को सस्ते में बेचने के प्रयास करते थे। पैसे आने पर मुर्गा, शराब पार्टी कर, इंदौर मॉलो में घुमना, किमती कपड़े खरीदकर पैसा खर्च करते थे।

Next Post

कोरोना: संक्रमित मरीज के अस्पताल लाने से लेकर उपचार शुरू करने तक रिहर्सल की

Mon Apr 10 , 2023
कल ऑक्सीजन प्लांट की जांच होगी उज्जैन, अग्निपथ। कोरोना के लगातार बढ़ रहे मरीजों को देखते हुए एक बार फिर सर्तकता शुरू हो गई है। केंद्र शासन के निर्देश के बाद सोमवार को पूरे प्रदेश में एक साथ मॉकड्रिल कर अस्पतालों में तैयारी देखी। उज्जैन के माधव नगर सरकारी अस्पताल […]