कहा- विधानसभा चुनाव सर पर है, जनता को क्या जवाब देंगे
उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम में बोर्ड भले ही भाजपा का है लेकिन भाजपा के ही पार्षद दल में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। भाजपा पार्षद दल के नेता महापौर मुकेश टटवाल है लेकिन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के पार्षद महापौर से ज्यादा निगम आयुक्त पर भरोसा करते है। यहीं वजह है कि दक्षिण के पार्षद अपने वार्ड की समस्याओं के निराकरण के लिए महापौर के बजाए सीधे निगम आयुक्त से मुलाकात करने में ज्यादा भरोसा रखते है।
मंगलवार को दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 37 के पार्षद सुरेंद्र मेहर, 39 के पार्षद जितेंद्र कुवाल, 41 के पार्षद पुरुषोत्तम मालवीय, 49 की आभा कुशवाह और 42 के पार्षद प्रतिनिधि बालकृष्ण छोटू पटेल सभी 6 लोग नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह के पास पहुंचे। पार्षदों ने आयुक्त से कहा कि कुछ महीनों के बाद विधानसभा के चुनाव आ रहे है।
पार्षदों को बजट में 16-16 लाख रूपए का मद स्वीकृत किया गया है लेकिन वार्डो में ठेकेदार काम ही लेने को तैयार नहीं है। पहले के भुगतान ही नहीं हो पा रहे है। ऐसे में भले ही वार्डो में विकास कार्य नहीं हो पाए लेकिन कम से कम छोटे-मोटे काम तो करवा दिजिए। सभी 6 पार्षदों ने अपने वार्डो में सफाई व्यवस्था, मच्छरों की समस्या, स्ट्रीट लाईट, सफाई कर्मचारियों की अनुपस्थिति जैसे मुद्दो पर आयुक्त से बात की। आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को पार्षदों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश जारी किए है।
पार्षद जितेंद्र कुवाल ने बताया कि आयुक्त ने सभी पार्षदों की समस्याओं को तवज्जो दी और उन्हें तत्काल हल करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। कुवाल ने बताया कि महापौर मुकेश टटवाल से कभी इन मुद्दो पर बात नहीं हुई है।