ताला तोडक़र दुकान में भरा अटाला, केस दर्ज
उज्जैन, अग्निपथ। छोटा गोपाल मंदिर टॉवर चौक पर दुकान कब्जे को लेकर मंगलवार को एक बार फिर विवाद होना सामने आया है। मालिकाना हक जताने वाले ने ताला तोडक़र अपना सामान रख लिया। दुकानदार ने विरोध किया तो पत्थरबाजी शुरु कर दी।
माधवनगर थाना पुलिस ने बताया कि मक्सीरोड घटपरकर मार्ग पर रहने वाले जयेश कुमार जैन (60) छोटा गोपाल मंदिर पर झाडू-ब्रस पैरदान की दुकान चलाते है। दुकान 50 वर्षो से किराए पर ले रखी है। 2 दिन पहले दुकान बंद कर घर गये थे। मंगलवार दोपहर लौटते तो दुकान पर दूसरा ताला लगा हुआ था। ताला खुलवाने पर सामने आया कि दुकान का सामान गायब है और मंदिर के ऊपरी मंजिल पर रहने वाले सुनील यादव ने अपना अटाले का सामान अंदर रख दिया है। उन्होने सामान बाहर निकाला तो सुनील यादव मौके पर आ गया और विवाद शुरु कर दिया, उसने ऊपरी मंजिल पर चढक़र पत्थरबाजी शुरु कर दी।
टॉवर चौक गोपाल मंदिर से पत्थरबाजी होती देख अफरा-तफरी का माहौल बन गया। पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया गया। पुलिस के लौटते ही सुनील ने दोबारा से हंगामा शुरु कर दिया। जानकारी लगने पर पुलिस दोबारा आई तो सुनील भाग निकला था। मामले में जयेश जैन की शिकायत पर सुनील के खिलाफ हंगामा करने, पत्थरबाजी करने और धमकाने की धारा में प्रकरण दर्ज कर लिया।
बताया जा रहा है कि पूर्व में सुनील यादव अपना मालिकाना हक जताकर दुकानदारों से विवाद और पत्थरबाजी कर चुका है। पूर्व में भी उसके खिलाफ शिकायते थाने पहुंच चुकी है। मंगलवार को हुए विवाद के बाद एएसआई लक्ष्मीकांत गौतम का कहना था कि मामले की जांच की जा रही है। सुनील यादव को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। वहीं दस्तावेजों को भी खंगाला जाएगा।