एक युवती फिर पॉजीटिव: चरक और माधवनगर कोविड अस्पताल के आक्सीजन प्लांट रेडी

एक के मेंटेनेंस के लिये टेक्नीशियन को बुलाया, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

उज्जैन, अग्निपथ। मौसम बदलने के साथ ही कोरोना एक बार फिर डराने लगा है। मौसम जनित बीमारियां कोरोना में तब्दील हो रही हैं। इसको लेकर जिले के स्वास्थ्य विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। माधव नगर कोविड अस्पताल में मॉकड्रिल के बाद आक्सीजन प्लांटों का निरीक्षण भी कर लिया गया है। यहां के एक आक्सीजन प्लांट का मेंटेनेंस कराया जा रहा है।

मौसम बदलने के साथ ही सर्दी खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या बढऩे के साथ ही कोरोना का संक्रमण भी अपनी चपेट में ले रहा है। विगत एक सप्ताह में उज्जैन जिले में ही 8 मरीज कोरोना पाजिटिव पाये जा चुके हैं। इनमें से तीन को तो आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में उपचार दिया जा रहा है। बाकी बचे 5 मरीजों को होम आइसालेट किया गया है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की टीम ने मॉकड्रिल के बाद माधव नगर कोविड अस्पताल, चरक अस्पताल, महिदपुर और नागदा के स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण कर यहां के आक्सीजन प्लांट की स्थिति जानी थी।

जिले के 8 में से 1 प्लांट कर चल रहा मेंटेनेंस

कोरोना के नोडल अधिकारी डॉ. रौनक एलची ने बताया कि माधव नगर कोविड अस्पताल में स्थित दो आक्सीजन प्लांट में से दोनों प्लांट रनिंग कंडीशन में हैं। इनमें से एक प्लांट का मेंटेनेंस करवाने के लिये टेक्नीशियन को बुलाया गया है। एक दो दिन में इसकी स्थिति भी रनिंग हो जायेगी। इसी तरह चरक अस्पताल में स्थित 4 आक्सीजन प्लांट रनिंग कंडीशन में हैं। फिलहाल यहा एक प्लांट चलाया जा रहा है, जिससे यहां के एसएनसीयू, पीआईसीयू में आक्सीजन की सप्लाई निरंतर चल रही है। इसी तरह महिदपुर और नागदा का एक एक आक्सीजन प्लांट पूरी तरह से रनिंग कंडीशन में है।

उर्दूपुरा की 23 वर्षीय पॉजीटिव

बुधवार को उर्दूपुरा की 23 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई। विगत डेढ़ माह से उसको सर्दी खांसी की शिकायत थी। आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में जांच करवाने पर वह कोरोना पॉजिटिव निकली। उसको होम आइसोलेट किया गया है। ज्ञात रहे कि उज्जैन जिले में भी कोरोना के मरीज धीरे धीरे मिलने लगे हैं। मौसम जनित बीमारी इसका कारण बन रही है। उज्जैन जिले में आज तक 8 मरीज कोरोना के मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग इस मामले में पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है।

Next Post

18 मांगें स्वीकृत, अमल केवल एक पर

Wed Apr 12 , 2023
निगम गेट पर जमकर की नारेबाजी, 2 दिन की गेट मीटिंग के बाद होगी काम बंद हड़ताल उज्जैन, अग्निपथ। अपनी मांगों को लेकर बुधवार को आखिर नगर निगम के कर्मचारियों को आन्दोलन की राह पकडऩे को मजबूर होना पड़ा। 16 जनवरी 2023 की बैठक में 18 मांगों पर सहमति बनी […]