ग्रामीण की जेब से बदमाशों ने निकाले 50 हजार

उज्जैन, अग्निपथ। खरदीदारी करने आए ग्रामीण की जेब से बदमाशों ने 50 हजार रुपये उड़ा दिये। वारदात का पता लगते ही ग्रामीण ने मामले की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने जांच के 2 दिन बाद मामले में प्रकरण दर्ज किया है। बदमाशों के फुटेज भी सामने आए है।

हासमपुरा में रहने वाला बहादुर पिता बंशीलाल चौहान (45) 10 अप्रैल को खरीददारी के लिये फव्वारा चौक आया था। उसने किराने का सामान खरीदा और अशोक टी स्टॉल पर चायपत्ती लेने पहुंचा। उस दौरान दुकान पर आसपास ग्राहक खड़े थे। उसने जेब से नोट की गड्डी निकाली और चायपत्ती का भुगतान कर गड्डी जेब में रखी। वह दुकान से लौटकर बाइक स्टार्ट कर रहा था। उसी दौरान एक बदमाश ने जेब काट दी। जिसमें 50 हजार रुपये रखे हुए थे।

एक व्यक्ति ने बदमाश को देखा तो बहादूर को आवाज लगाई। वह कुछ समझ पाता उससे पहले बदमाश तेजी के साथ दौलतगंज चौराहा की ओर जा चुका था। जेब कटने पर मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस ने फव्वारा चौक पहुंचकर क्षेत्र में लगे कैमरों के फुटेज खंगाले, जिसमें जेब काटकर भाग रहा बदमाश आगे जाकर अपने बाइक सवार तीन साथियों के साथ जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने मामले में बुधवार को प्रकरण दर्ज किया है। फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचाने के प्रयास किये जा रहे है।

मंगलसूत्र झपटने वाली महिला पर प्रकरण दर्ज

उज्जैन, अग्निपथ। शिव महापुराण कथा के अंतिम दिन मंगलसूत्र झपटने वाली महिला पर पुलिस ने मंगलवार रात प्रकरण दर्ज कर लिया। जिसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया।

बडऩगर मार्ग पर पं. प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के अंतिम दिन 10 अप्रैल को सनावद की रहने वाली किरण पति सीताराम गुर्जर के गले से मंगलसूत्र गायब हो गया था। मामला पुलिस तक पहुंचा और कैमरों की मदद से मंगलसूत्र चुराने वाले का सुराग तलाश गया। जिसमें एक महिला दिखाई दी। जिसे कथा स्थल पर ही तलाश कर हिरासत में लिया गया था। जिससे स ती से पूछताछ की गई तो उसके पास से मंगलसूत्र बरामद हो गया। मामले में मंगलवार रात उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया और बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी महिला इंदौर की रहने वाली किरण सोनी है।

Next Post

वन विभाग के अमले पर ग्रामीणों ने किया पथराव

Wed Apr 12 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। वन क्षेत्र का भ्रमण करने निकले अधिकारियों और कर्मचारियों ने ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। घटना में वन परिक्षेत्र अधिकारी को चोंट आई है। पुलिस ने चार लोगों पर नामजद शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज किया है। माकडोन टीआई कृष्णकांत तिवारी ने बताया कि मंगलवार […]