गंगा का जल इलाहाबाद से लाये, अर्पित नहीं कर सके

श्री महाकालेश्वर का जलाभिषेक नहीं कर पाने से दर्शनार्थी निराश

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर के दर्शन के लिए इलाहाबाद से मां गंगा का जल लेकर आये ये राजस्थान के दर्शनार्थी बड़े ही मायूस होकर लौटे हैं।

गुरुवार दोपहर को दर्शन के लिए गर्भगृह में जाने के पहले इन लोगों से लोटा और गंगाजल लिया गया। यह राजस्थान के कोटा शहर के रहने वाले हैं और तीर्थ यात्रा के लिए इलाहाबाद गये थे। वहां से गंगाजल लेकर आये थे ताकि भगवान श्री महाकालेश्वर का जलाभिषेक कर सकें। लेकिन मंदिर समिति की व्यवस्था के कारण वे गंगा जल भगवान महाकाल तक नहीं ले जा सके। इनका कहना है कि जो वीआईपी लोग हैं वो अंदर जाकर अभिषेक भी कर रहे हैं लेकिन आम जन न तो ठीक से दर्शन कर पा रहे हैं और ना ही जल अर्पित कर पा रहे हैं।

महाकाल मंदिर के पुजारी का मोबाइल हैक

उज्जैन, अग्निपथ। महाकाल मंदिर के पुजारी संजय शर्मा का मोबाइल हैक कर उनके नाम पर 50 से अधिक लोगों को मैसेज भेजा गया। हैकर ने कॉन्टेक्ट हैक कर रुपए की डिमांड की। जब लोगों ने पुजारी को फोन लगाकर कारण जानना चाहा, तो पता चला कि फोन हैक हो गया है।

महाकाल मंदिर के पुजारी संजय शर्मा का बीती रात किसी हैकर ने मोबाइल हैक कर दिया। देर रात तक मोबाइल नंबर 9144867502 और 7978513401 से संजय पुजारी का फोटो डीपी पर लगाकर करीब 50 से अधिक लोगों को मैसेज भेजे। मैसेज में लिखा- मुझे कुछ पैसों की जरूरत है। मैं अकाउंट नंबर दे रहा हूं, इस पर भेज देना, शाम तक लौटा दूंगा।

हैकर ने लोगों को मैसेज किए- मुझे पैसों की जरूरत है, शाम तक लौटा दूंगा

एक अन्य मैसेज में लिखा- मेरे बैंक अकाउंट से राशि ट्रांसफर नहीं हो रही, आप कर दो, शाम तक दे दूंगा। इस तरह के मैसेज देख कर कई लोगों को शक हुआ तो उन्होंने संजय पुजारी को फोन लगाया। उनका फोन बंद था। इस पर आशीष पुजारी से पता करने पर पता चला कि उनका फोन हैक है। महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष शर्मा ने बताया कि फोन हैक होने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। किसी भी व्यक्ति के पास राशि मांगने संबंधी मैसेज आता है तो राशि ट्रांसफर नहीं करें।

Next Post

मेरी यूरोप यात्रा : भाग-3; जर्मनी में भी गणेश रेस्टोरेंट

Thu Apr 13 , 2023
अर्जुनसिंह चंदेल ड्रायवर से गहन तथा लम्बी पूछताछ के बाद सभी यात्रियों को अपने-अपने पासपोर्टों के साथ कोच से नीचे उतरने का निर्देश दिया गया। रात को 3 बजे का समय हाइवे पर सभी लोग 3-4 डिग्री ठंड में खड़े हुए थे। जर्मनी पुलिस ने सभी के पासपोर्ट अपने पास […]