वेस्ट से बेस्ट बना पशु पक्षियों के जीवन का आधार
उज्जैन, अग्निपथ। श्री मंछामन गणेश नगर विकास समिति अध्यक्ष बीएल नामदेव के प्रयासों से क्षेत्र के रहवासियों द्वारा कबाड़ से जुगाड़ एवं वेस्ट से बेस्ट बनाकर पशु पक्षियों के दाना पानी की अनूठी पहल की है।
इस हृदय स्पर्शी कार्य में जेएन वर्मा, शैलेश पाठक, अनिल शर्मा, आशा नामदेव, कमल कांता, सुनीता मिश्रा आदि का विशेष सहयोग रहा है। अध्यक्ष श्री नामदेव द्वारा कॉलोनी के सभी रह वासियों से आग्रह किया है कि वह इस कार्य में और भी सहयोग दें ताकि बेजुबान पशु पक्षियों के दाना पानी के अलावा उनके आशियाने की व्यवस्था भी की जा सके।
वाटिका में कबाड़ से बनाई गई सामग्री में प्रतिदिन जन सहयोग से पानी एवं दाना आदि डाला जाता है। जिसे दिनभर पक्षी आकर ग्रहण करते हैं और यह दृश्य बड़ा ही मनभावन होता है। इस भीषण गर्मी में पशु पक्षी गिलहरी आदि को दाना पानी की व्यवस्था नहीं हो पाती है। ऐसे में कॉलोनी के रहवासियों के सहयोग से तराजू एवं अनुपयोगी वस्तुओं से उनके दाना पानी की व्यवस्था की गई।