उज्जैन, अग्निपथ। इंदौररोड डी-मार्ट के सामने हुए हादसे में पिकअप चालक इंदौर से उत्तरप्रदेश फर्नीचर का सामान लेकर लौट रहा था। रफ्तार से नियंत्रण बिगडऩे पर पिकअप डिवाइडर से टकराई थी और रैलिंग का सरिया चालक को लगा था।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि डी-मार्ट के सामने हादसे की सूचना मिलने पर गुरुवार रात पुलिस पहुंची थी। लोगों ने बताया कि लोडिग़ पिकअप इंदौर की ओर से तेज र तार में आ रही थी, चालक ने सडक़ किनारे खड़ी कार को टक्कर मारी और डिवाइडर से टकरा गया। जहां लगी रेलिंग का सरिया टूटकर पिकअप का कांच फोड़ चालक को जा लगा।
पुलिस ने मौके पर मृत चालक का शव जिला अस्पताल पहुंचाया और गाड़ी के दस्तावेजों से उसके परिजनों को सूचना दी। इस दौरान सामने आया कि मृतक मुस्किम पिता असगर (40) सारंगपुर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। वह इंदौर सामान छोडऩे आया था और इंदौर से उत्तर प्रदेश के लिये फर्नीचर लेकर जा रहा था। परिजनों ने आने में असमर्थता जताई और मक्सी में रहने वाले रिश्तेदारों को जिला अस्पताल भेजा।
शुक्रवार को रिश्तेदारों की मौजूदगी में पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया और शव सुपुर्द किया। रिश्तेदार शव उत्तरप्रदेश लेकर गये है। मामले में मर्ग कायम किया गया है। टीआई ओपी अहिर का कहना था कि हादसे की सही वजह पता लगाने के लिये इंदौररोड पर लगे स्मार्ट सिटी के कैमरे देखे जाएगें।
घायल महिला की हुई मौत
नानाखेड़ा बस स्टैंड पर सडक़ दुर्घटना में घायल हुई अधेड़ महिला को 5 दिन पहले 108 ए बुलेंस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसकी पहचान नहीं हो पाई थी। महिला बोल पाने की हालत में नहीं थी जिसके चलते उसके सबंधं में जानकारी सामने नहीं आ पाई थी। गुरुवार रात मौत होने पर शुक्रवार सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव दफनाया है।