जूना सोवारिया में ढेरों अवैध नल

वैध करवाने के लिए सामने आए स्थानीय रहवासी

उज्जैन, अग्निपथ। शहर में राइजिंग मेन पाइप लाइन से जूना सोमवारिया क्षेत्र में सर्वाधिक अवैध कनेक्शन मिले हैं। जिन्हें हटाने की कार्यवाही पीएचई कर्मचारियों ने शुरू कर दी है। शुक्रवार को भी जूनासोमवारिया क्षेत्र में कार्यवाही कर अवैध कनेक्शन करने वालों को समझा कर जहां उनसे कनेक्शन वैध करवाने की सहमति ली गई।

शुक्रवार को सोमवारिया क्षेत्र में पीएचई की टीम ने ऐसे जगहों को चिन्हित किया जहां से बड़ी मात्रा में राइजिंग मेन पाइप लाइन से कनेक्शन लिए गए थे। पीएचई के सहायक यंत्री एस.के.लाड के साथ उपयंत्री मानसिंह राजपूत, कमलेश कजोरिया आर.पी.गौड, दिलीप नौधाने की टीम व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ उन लोगों से संपर्क कर समझाएं दी गई जिन्होंने अवैध नल कनेक्शन लिए थे, और उनसे कनेक्शनों को वैध करवाने के लिए कहा गया।

35 लोग कनेक्शन वैध कराने को तैयार

करीब 35 लोगों द्वारा अवैध कनेक्शनों को वैध करने की सहमति प्रदान की गई है। महापौर मुकेश टटवाल, निगमायुक्त रोशन कुमार सिंह, जल कार्यसमिति प्रभारी शिवेंद्र तिवारी ने सभी ऐसे उपभोक्ता जिनके द्वारा अवैध रूप से राइजिग मेन लाइन से कनेक्शन लिए गए हैं उनसे अनुरोध किया गया है कि वे अपने कनेक्शन सर्विस लाइन पर तब्दील करवा लें ताकि इस गर्मी के मौसम में शहर वासियों को आ रही पेयजल प्रदाय की समस्या से मुक्ति दिलवा सके।

Next Post

बस स्टैंड पर दीनदयाल रसोई बंद कर बना रहे महिला सुविधाघर

Fri Apr 14 , 2023
अखबार वितरक व व्यापारियों के विरोध के बावजूद निर्माण जारी देवास, अग्निपथ। शहर के एक मात्र बस स्टैंड की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। नगर निगम अधिकारी की मनमानी के चलते बस स्टैंड परिसर पर दुकानों के पास महिला शौचालय निर्माण किया जा रहा है। करीब एक […]