बुलेट में लगे सायलेंसर से निकल रही थी तेज आवाज

चालक के साथ मालिक के खिलाफ भी केस दर्ज

उज्जैन, अग्निपथ। मॉडिफाइड सायलेंसर लगी बुलेट के साथ तेज आवाज करते हुए थाने के सामने से गुजर रहे तीन युवको को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। बुलेट चालक के पास दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने बुलेट जब्त कर चालानी कार्रवाई करते हुए मालिक के खिलाफ भी मोटर व्हीकल एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है।

कोतवाली टीआई नरेन्द्रसिंह परिहार ने बताया कि शनिवार को पंचक्रोशी यात्रा की शुरुआत हुई थी। कंठाल क्षेत्र में यात्रियों की काफी भीड़ थी, जिनके बीच से होता हुआ बुलेट सवार थाने के सामने से गुजरा। बुलेट के सायलेंसर से काफी तेज पटाखे जैसी आवाज आ रही थी। यातायात नियमों का उल्लघंन कर रहे बुलेट चालक को पीछा कर पकड़ा गया। दस्तावेज मांगने पर नहीं दिखा पाया। बुलेट पर उसके दो साथी भी सवार थे। बिना न बर की बुलेट के साथ लायसेंस नहीं होने पर तीनों को थाने लाया गया।

जहां पूछताछ में बुलेट चालक ने बताया कि रिश्तेदार की मांग कर लाया था। सायलेंसर माडिफाइड कर नियमों का उल्लघंन करने पर पुलिस ने बुलेट जब्त कर चालानी कार्रवाई की है। टीआई के अनुसार मामले में बिना लायसेंस वाहन चलाने के लिये देने पर बुलेट मालिक के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया गया है। चालक पर की गई चालानी कार्रवाई का प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। जहां 20 हजार से अधिक जुर्माना हो सकता है।

पूर्व में भी हो चुका है हजारों का जुर्माना

शहर में पुलिस समय-समय पर माडिफाइड सायलेंसर लगाकर बुलेट दौडाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करती रही है। कुछ माह पहले नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में आईजी की गाड़ी के आगे ही पटाखे की आवाज छोड़ता हुआ चालक बुलेट दौड़ रहा था। जिसे 2 दिन बाद स्मार्ट कैमरों की मदद से पकड़ा गया था। वहीं माधवनगर, महाकाल, नीलगंगा थाना पुलिस भी कई ऐसे बुलेट चालको को पकड़ चुकी है। जिनके खिलाफ न्यायालय ने हजारों रुपयों का जुर्माना किया है।

Next Post

सौगात मिलेगी: उज्जैन रेलवे स्टेशन संवरेगा पांच सौ करोड़ से

Sat Apr 15 , 2023
सिंहस्थ मेले में यात्रियों को मिलेगी सुविधा, रेलवे जीएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण उज्जैन, अग्निपथ। पश्चिम रेलवे के जीएम अशोक कुमार मिश्र शनिवार को उज्जैन रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे। जीएम ने अधिकारियों के साथ पांच सौ करोड़ रूपए की लागत से शुरू होने वाले कार्य के लिए […]