हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने तोड़ा था तिरुपति एवेन्यू में ताला

इंदौर से किया गिरफ्तार, रिमांड पर पूछताछ

उज्जैन, अग्निपथ। इंदौर के हिस्ट्रीशिटर बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिसने कुछ माह पहले तिरुपति एवेन्यू में मकान का ताला तोडक़र चोरी को अंजाम दिया था। उसने खाचरौद में भी वारदात करना कबूल किया है। पुलिस 2 दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

चिमनगंज थाना क्षेत्र के तिरुपति एवेन्यू में रहने वाले इकरार अंसारी पांच माह पहले राजस्थान गया था। उस दौरान अज्ञात बदमाश ने ताला तोडक़र हजारों रुपये के आभूषण और नगदी चोरी कर लिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया था। दो दिन पहले पुलिस को सूचना मिली कि वारदात को वारदात को बाणगंगा थाना क्षेत्र के भवानीनगर में रहने वाले किशोर राठौर ने अंजाम दिया था।

उसे क्राइम स्क्वाड़ इंदौर ने गिर तार किया था, उस दौरान पूछताछ में उसने उज्जैन के साथ खाचरौद में चोरियां करना कबूल किया है। चिमनगंज थाने की टीम इंदौर पहुंची और किशोर को अपनी कस्टडी में लिया। उसे न्यायालय में पेश कर 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार किशोर के खिलाफ इंदौर में 15 से अधिक मामले दर्ज है। उसने अपने भाई कमल के साथ 2010 से वारदात करना कबूल किया है। सबसे पहले उसने उज्जैन आकर विधायक रामलाल मालवीय के यहां भी चोरी को अंजाम दिया था। उस दौरान भी पुलिस ने उसे कुछ माह बाद गिरफ्तार किया था।

फिलहाल तिरुपति एवेन्यू में हुई चोरी का माल वह ठिकाने लगा चुका है। जिसकी बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। खाचरौद पुलिस को भी सूचना दी गई है। संभवत: आज खाचरौद पुलिस उज्जैन पहुंचकर गिरफ्तारी ले सकती है। बाद में प्रोटेक्शन वारंट पर अपने साथ लेकर जाएगी।

Next Post

बुलेट में लगे सायलेंसर से निकल रही थी तेज आवाज

Sat Apr 15 , 2023
चालक के साथ मालिक के खिलाफ भी केस दर्ज उज्जैन, अग्निपथ। मॉडिफाइड सायलेंसर लगी बुलेट के साथ तेज आवाज करते हुए थाने के सामने से गुजर रहे तीन युवको को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया। बुलेट चालक के पास दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने बुलेट जब्त कर चालानी कार्रवाई […]