एक दिन का गेप, फिर एक कोरोना पॉजीटिव

नागदा के वृद्ध को मिलाकर अभी तक 8 मरीज मिले

उज्जैन, अग्निपथ। जिले में शनिवार को फिर से एक वृद्ध कोरोना पॉजिटिव मिला है। मौसम जनित बीमारियों से ग्रसित वृद्ध ने जब अपना कोरोना टेस्ट कराया तो इस बीमारी की चपेट में आना पाया गया। आज के इस मरीज को मिलाकर अभी तक जिले में 8 पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं।

नागदा निवासी 50 वर्षीय वृद्ध विगत एक पखवाड़े से सर्दी खांसी और बुख़ार से पीडि़त था। उसने शुक्रवार को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में अपना सेम्पल टेस्ट कराया था। शनिवार को आई रिपोर्ट में वह पॉजिटिव पाया गया। अभी तक जिले में 8 मरीज इस बीमारी से पीडि़त पाये गये हैं। इनमें से 6 मरीजों का उपचार जारी है। ज्ञात रहे कि कोरोना संक्रमण बीमारी के इस मौसम मेें तेजी से फैल रहा है।

इंदौर में तो इससे एक मरीज की मौत भी हो गई है। दिल्ली के नोएडा में तो लोगों के लिये मॉस्क अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि उज्जैन जिले में कोरोना की रफ्तार फिलहाल संतोषजनक है।

Next Post

चिलचिलाती धूप में जारी है आस्था का सफर

Sat Apr 15 , 2023
पंचकोशी अधिकृत तौर पर शनिवार से शुरू, दो दिन पहले निकले श्रद्धालु दूसरे पढ़ाव करोहन पहुंचे उज्जैन, अग्निपथ। आस्था का सफर पंचकोशी यात्रा अपने चरम पर है। शनिवार को यात्रा का विधिवत शुभारंभ हुआ लेकिन दो दिन पहले ही यात्रा पर निकले श्रद्धालु दूसरे पढ़ाव करोहन पर पहुंच गये हैं। […]