अधिक भीड़ होने के कारण गर्भगृह दर्शन स्लॉट समय के पहले फुल
उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार को शीघ्र दर्शन रसीद के लिए दर्शनार्थियों में मारामारी की स्थिति रही। इसी बीच विश्राम धाम में दिल्ली के दो दर्शनार्थी पुरानी रसीद से प्रवेश करने के प्रयास में पकड़े गए हैं। सूत्रों का कहना है कि उन्होंने यह टिकट बाहर से किसी से लिया था।
शनिवार शाम को शीघ्र दर्शन टिकट के लिए काफी मारामारी थी। मंदिर समिति ने शीघ्र दर्शन की 250 रुपए की टिकट के लिए ऑन लाइन की व्यवस्था कर रखी है और काउंटर भी बना रखे हैं। लेकिन लिंक फेल होने के कारण ऑनलाइन व्यवस्था गड़बड़ा गई और यात्रियों का दबाव काउंटर पर बढ़ गया। इस कारण टिकट के लिए मारामारी की स्थिति बन गई।
इसी बीच किसी बाहरी व्यक्ति ने मौके का फायदा उठाकर दिल्ली के दो दर्शनार्थियों को शुक्रवार का शीघ्र दर्शन का टिकट बेच दिया। उस टिकट के जरिए प्रवेश करते वक्त दोनों यात्री पकड़े गये। उन्हें चैकर ने मंदिर समिति के आई विभाग के हवाले कर दिया।
गर्भगृह टिकट स्लॉट भी मात्र 15 मिनट में फुल
शाम को छह से आठ बजे के बीच मंदिर समिति द्वारा करीब २०० लोगों को गर्भगृह से दर्शन की रसीद जारी की जाती है। शनिवार शाम को यह स्लॉट भी मात्र १५-२० मिनट में ही फुल हो गया। इस कारण घंटों से लाइन में खड़े लोग भी नाराज हो गये और हंगामा करने लगे।