सर्विस सेंटर की आड़ में चल रहा था अवैध गैस रिफिलिंग का धंधा

छापे में पकड़ाई गैस की 111 टंकी

धार, अग्निपथ। गाडिय़ों के सर्विस सेंटर की आड़ में घरेलू गैस के अवैध रिफिलिंग के मामले में खाद्य विभाग की टीम ने आधी रात के बाद कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं सर्विस सेंटर संचालक की तलाश जारी है। सर्विस सेंटर कांग्रेस नेता के बेटे का बताया जा रहा है।

खाद्य विभाग की टीम ने सूचना के आधार पर शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात करीब 1 बजे के आसपास आकस्मिक कार्रवाई की। इस दौरान बड़ी मात्रा में एलपीजी सिलेंडर जब्त कर पंचनामा बनाकर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए नौगांव पुलिस को सूचना दी है। विभाग के अनुसार नौगांव में रतलाम रोड स्थित चंचला सर्विस सेंटर पर सर्विस सेंटर संचालक मुकेश डोडिया एवं उनके तीन सहयोगी द्वारा छोटे गैस सिलेंडर से बड़े गैस सिलेंडर में गैस भरने का अवैध कारोबार किया जा रहा था।

सर्विस सेंटर सहित संचालक के एक सहयोगी के संगठन पर कार्रवाई के दौरान टीम ने 78 बड़े गैस सिलेंडर तथा 33 छोटे गैस सिलेंडर के अलावा 2 गैस रिफिलिंग पंप जब्त किए। साथ ही एक इलेक्ट्रानिक तौल कांटा, 1 अग्नि शमन यंत्र को भी जब्त किया है। अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार करने के कारण सर्विस सेंटर मालिक तथा उनके 3 सहयोगी के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

कांग्रेस नेता के बेटे की तलाश

पुलिस की टीम ने जिस सेंटर पर कार्रवाई की हैं, उसका मालिक मुकेश पिता बिहारी लाल डोडिया निवासी नौगांव है। मुकेश के पिता बिहारीलाल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के साथ पार्षद व सभापति रह चुके हैं। कांग्रेस नेता की शह पर ही बेटा अवैध गैस रिफिलिंग का पूरा धंधा चला रहा था, हालांकि कार्रवाई के पहले ही सेंटर संचालक मुकेश मौके से फरार हो गया था। जिसकी तलाश पुलिस टीम कर रही है। वहीं जानी पिता कमरुद्दीन, अरुण पिता मुकेश, विजय पिता दिनेश सोलंकी को नौगांव पुलिस टीम ने अरेस्ट किया हैं, जिनसे आगे की पूछताछ भी पुलिस कर रही है। खाध विभाग द्वारा सौंपे आवेदन के आधार पर अरेस्ट हुए युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जा रहा है।

रात के अंधेरे में पूरा खेल

दरअसल नौगांव थाना अंतर्गत मांडू रोड पर चंचला वॉश सेंटर के नाम से दुकान संचालित की जाती हैं। इस दुकान के पिछले हिस्से में एक टंकी से दूसरी टंकी में गैस भरने का काम हो रहा था। पुलिस को जानकारी मिली थी कि रात के अंधेरे में घरेलू गैस टंकियों से गैस गैर कमर्शियल टंकियों में भरा जाता था। साथ ही 1300 से 1500 रुपए में एक टंकी को भरकर चार पहिया वाहन चालकों को भी दिया जाता था। पूरा खेल दुकान संचालक अपने तीन साथियों के साथ मिलकर चला रहा था।

जिला आपूर्ति अधिकारी एसएन मिश्रा ने बताया कि मौके से टीम ने 111 छोटे-बड़े गैस सिलेंडर जब्त किए है। साथ ही गैस रिफिलिंग पंप सहित अन्य उपकरण भी मिले है। इस मामले में सर्विस सेंटर संचालक सहित उसके तीन सहयोगी के खिलाफ पंचनामा बनाकर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Next Post

कंपनी के ईटीपी प्‍लांट की सफाई के दौरान गैस रिसाव; एक श्रमिक की मौत

Sun Apr 16 , 2023
लापरवाही के चलते तीन पर केस,  रिसाव के वक्‍त बगैर सुरक्षा काम कर रहे थे श्रमिक धार,  अग्निपथ। एशिया की सबसे बड़ी औद्योगिक नगरी पीथमपुर स्थित एक फैक्‍ट्री में काम करने के दौरान श्रमिकों की जान से खिलवाड़ का मामला सामने आया है। कंपनी में मौजूद ईटीपी प्‍लांट के बायलर की […]