कंपनी के ईटीपी प्‍लांट की सफाई के दौरान गैस रिसाव; एक श्रमिक की मौत

लापरवाही के चलते तीन पर केस,  रिसाव के वक्‍त बगैर सुरक्षा काम कर रहे थे श्रमिक

धार,  अग्निपथ। एशिया की सबसे बड़ी औद्योगिक नगरी पीथमपुर स्थित एक फैक्‍ट्री में काम करने के दौरान श्रमिकों की जान से खिलवाड़ का मामला सामने आया है। कंपनी में मौजूद ईटीपी प्‍लांट के बायलर की सफाई करने के लिए दो लोग उतरे थे। इस बीच सुरक्षा साधन श्रमिकों को उपलब्‍ध करवाए गए बगैर ही कंपनी के जिम्‍मेदार अधिकारी काम ले रहे थे।
सफाई के दौरान अचानक कैमिकल गैस का रिसाव होने के बाद दोनों मजदूर घायल होकर अंदर गिर गए, जिन्‍हें बड़ी मशक्‍कत के बाद बाहर निकाला और अस्‍पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक एक श्रमिक की मौत हो गई। घटना 25 फरवरी की है। इस मौत के जिम्‍मेदारी अधिकारियों पर पीथमपुर पुलिस ने जांच के बाद प्रकरण दर्ज किया है।
पीथमपुर पुलिस ने शासन तर्फे केस दर्ज किया है। जांच अधिकारी अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने की तरफ से धारा-284 व 304-A भादवि के तहत आरोपी विनय प्रताप राघव पिता बदनसिंह निवासी इंदौर, करन सिंह पिता वशिष्‍ठ नारायण सिंह निवासी इंदौर व सुनील कुमार मेहरा पिता नेमीचंद निवासी इंदौर के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि अभी आरोपी फरार बताए जा रहे है
बताया जा रहा है कि घटना दिनांक 25 फरवरी को सिम्‍बायोटेक फार्मालैब प्राइवेट लिमिटेड प्‍लॉट नंबर 5, 6, 7, 8 फार्मा जोन एसईजेड फेस 2 सेक्‍टर 3 पीथमपुर में कार्यरत म्रतक गोविंद सावले पिता कालु सावले निवासी अकोलिया पीथमपुर तथा घायल कैलाश यादव द्वारा ईटीपी प्‍लांट की सफाई करवाई जा रही थी। इस बीच दोनों श्रमिकों को जरूरी सुरक्षा साधन भी उपलब्‍ध नहीं करवाए गए थे। इस बीच प्‍लांट में कैमिकल रिसाव के चलते दोनों श्रमिक बेहोश होकर बॉयलर में जा गिरे। इसके बाद दोनों को अस्‍पताल भिजवाया गया। लेकिन इस बीच म्रतक गोविंद की मौत हो गई। जांच के बाद पुलिस ने कंपनी के तीन अधिकारियों के खिलाफ बगैर सुरक्षा उपकरण काम करवाने से मौत का मामला दर्ज किया है।

Next Post

धार में देवर ने पीट-पीट कर की भाभी की हत्‍या

Sun Apr 16 , 2023
नौगांव पुलिस ने देवर को किया गिरफ्तार धार, अग्निपथ। शहर के आमखेड़ा में एक सनसनीखेज हत्‍या का मामला सामने आया है। जहां एक देवर ने भाभी की हत्‍या कर दी। लकड़ी से देवर ने मारपीट की। इस कारण महिला को पेट में गंभीर हालत में भर्ती करवाया गया था। इसके चलते […]