धार, अग्निपथ। शहर के आमखेड़ा में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। जहां एक देवर ने भाभी की हत्या कर दी। लकड़ी से देवर ने मारपीट की। इस कारण महिला को पेट में गंभीर हालत में भर्ती करवाया गया था। इसके चलते महिला को जिला अस्पताल धार में भर्ती करवाया था। जहां से इलाज के लिए उसे इंदौर रेफर कर दिया था। इंदौर में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी देवर को गिरफतार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार 11 अप्रैल की रात 11 बजे हेमा की काकी माया सब्जी देने आई थी। अभी हेमा के घर पर गांव के पींटू व विष्णु बैठे थे। इस पर आरोपी देवर राधेश्याम पिता लूजा बोला कि तू रात में लोगों को घर पर क्यों बैठाती है। इसी बात पर हेमा की मां रीना पति किशन से विवाद हुआ और नौबत गालीगलौज तक पहुंच गई।
राधेश्याम ने इसी बात पर रीना के साथ लकड़ी से मारपीट की। इससे रीना को पेट में गंभीर चोट आई। इलाज के लिए रीना को धार जिला अस्पताल भर्ती करवाया गया, जहां से रीना को इंदौर रेफर किया गया। लेकिन रीना की इलाज के दौरान मौत हो गई। रीना की मौत के बाद नौगांव पुलिस ने आरोपी राधेश्याम के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है।