महाकालेश्वर मंदिर: शीघ्रदर्शन रसीदों की बिक्री 1500 पार, काउंटर बढ़ाने की तैयारी

मई से गर्भगृह दर्शन की टिकट भी मिलेगी ऑनलाइन, देर रात से इंतजार में खड़े रहने वाले दर्शनार्थियों को लंबी कतार से मिलेगी मुक्ति

उज्जैन, अग्निपथ। श्री महाकालेश्वर मंदिर में शीघ्रदर्शन और गर्भगृह दर्शन व्यवस्था में सुधार के लिए मंदिर प्रशासन जुट गया है। इसके लिए काउंटर बढ़ाये जा रहे हैं और गर्भगृह दर्शन की टिकट भी ऑनलाइन उपलब्ध कराने की तैयारी की जा रही है। संभावना है कि मई से गर्भगृह दर्शन की टिकट भी दर्शनार्थियों को ऑनलाइन उपलब्ध होने लगेगी। इस व्यवस्था से विंडो पर सुबह-सुबह लगने वाली कतार से मुक्ति मिल जायेगी।

श्री महाकालेश्वर मंदिर में रोज सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक बड़ा गणेश मंदिर के पास स्थित मंदिर समिति के प्रोटोकॉल कार्यालय के काउंटर से गर्भगृह जाने के लिए 750 और 1,500 रुपये की गर्भगृह प्रवेश की रसीद काटी जाती है। छह घंटे में काउंटरों पर टिकट प्राप्त करने खासी भीड़ रहती है। इससे काउंटर पर दबाव रहता है। घंटो लाइन में लगने के बाद भी नंबर नहीं आता।

इस वजह से अगले महीने में ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो जाएगी। श्रद्धालुओ को गर्भगृह में जाने का टिकट भी ऑनलाइन मिलेगा। अलग-अलग स्लॉट में करीब 50 श्रद्धालुओं को ऑनलाइन बुकिंग की जाएगी। जबकि शीघ्र दर्शन की 250 रुपए की रसीद ऑनलाइन उपलब्ध कराने की व्यवस्था पहले ही प्रारंभ हो चुकी है। ऑफलाइन रसीद उपलब्ध कराने के लिए काउंटर भी बढ़ाये जा रहे हैं। सोमवार से इसकी तैयारी प्रारंभ हो गई है।

अब और बढ़ेगी भीड़

गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं। इस कारण मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ और बढ़ेगी। ऐसे में ऑनलाइन रसीद के जरिए दर्शनार्थी उज्जैन आने से पहले ही अपनी दर्शन व्यवस्था सुनिश्चित कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें परेशान नहीं होना होगा।

करीब एक हजार श्रद्धालु पहुंचते हैं रोज गर्भगृह में

महाकालेश्वर मंदिर में सुबह से दोपहर तक गर्भगृह में प्रवेश करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या की बात करें तो मंदिर समिति के प्रोटोकॉल कार्यालय से टिकट दिया जाता है। इन भक्तों की संख्या रोजाना करीब एक हजार तक पहुंच जाती है। मंदिर में छह घंटे तक मिलने वाले इस टिकट के काउंटर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। वहीं शीघ्रदर्शन के टिकट की संख्या में भी इजाफा हुआ है और यह भी प्रतिदिन 1500 के पार पहुंच रहे हैं।

अब ले-दे कर कोई नहीं बनवा सकता अनुमति, झांसे में न आयें-प्रशासक श्री सोनी

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि अब मंदिर समिति ने अपनी व्यवस्थाएं इतनी हाईटेक कर दी है कि कोई भी आपका टिकट नहीं बनवा सकता। मंदिर समिति द्वारा रोज 1800 लोगों को भस्मारती की अनुमति दी जाती है। जिसकी बुकिंग ऑनलाइन और ऑफ लाइन होती है। प्रोटोकाल और ऑनलाइन बुकिंग की दान रसीद 200 रुपए और ऑफलाइन की बुकिंग नि:शुल्क होती है।

इसके अलावा शीघ्र दर्शन की 250 और गर्भगृह दर्शन की 750 रुपए प्रति दर्शनार्थी की रसीद बनाई जाती है। यह रसीद भी ऑनलाइन और ऑफलाइन बनती है। सभी दर्शनार्थी अपने घर से ही इन शुल्क की रसीद बनवा सकते हैं या फिर मंदिर समिति के काउंटर से ऑफलाइन रसीद प्राप्त करें। किसी के झांसे में न आयें, सतर्क रहें। कोई भी अब आपके नाम की रसीद नहीं बनवा सकता। आप खुद ही इसे ऑनलाइन या ऑफ लाइन बनवा सकते हैं।

क्योंकि जो क्यूआर कोड रसीद पर होगा, उसे स्कैन करते ही प्रवेश द्वार पर आपका नाम, पता और फोटो भी आयेगा। अगर कोई समस्या आती है तो मंदिर समिति की हेल्पलाइन नंबर 18002331008 से तुरंत संपर्क करें।

Next Post

पंचकोशी यात्रा : श्रद्धा का सैलाब कालियादेह महल पहुंचा

Mon Apr 17 , 2023
तपती गर्मी भी यात्रियों के जोश के आगे बेअसर उज्जैन, अग्निपथ। भोले के भक्तों की पंचकोशी यात्रा पूरे जोश के साथ जारी है। सोमवार को पंचकोशी यात्रियों का जत्था कालियादेह महल पहुंच गया। यहां पर यात्रियों ने 52 कुंड में स्नान किया और अपनी आगे की यात्रा को प्रारंभ किया। […]