बदनाम करने की धमकी देकर महिला से किया दुष्कर्म

उज्जैन, अग्निपथ। महिला का बदनाम करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने घट्टिया से हिरासत में लिया था। जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया कि रविवार को ढोली गली में रहने वाली 30 वर्षीय महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ साल पहले उसका परिचय घट्टिया में रहने वाले पंकज मालवीय से हुआ था। पंकज का घर आना-जाना शुरु हो गया। पिछले पांच माह पूर्व पंकज ने उसके साथ इच्छा के विरुद्ध गलत काम किया। विरोध करने पर बदनाम करने की धमकी देने लगा।

लाज-शर्म के चलते चुप रही, लेकिन पंकज हर बार धमकी देकर उसके साथ गलत काम करने लगा। उसकी प्रताडऩा बढ़ती जा रही है। पुलिस ने महिला का मेडिकल परीक्षण कराया और मामले में पंकज के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर रविवार-सोमवार रात घट्टिया पहुंचकर दबिश दी। पंकज घर से हिरासत में आ गया। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा हुआ है। महिला शादी-शुदा है और पति से अलग रहती है।

नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले को भेजा जेल

नीलगंगा थाना पुलिस ने अमरदीप नगर की रहने वाले नाबालिग की शिकायत पर 2 दिन पहले एकतानगर में रहने वाले निखिल मीणा के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया था। रविवार रात निखिल को गिर तार कर सोमवार को जेल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि नाबालिग आरोपी की पत्नी की सहेली थी, जिसे आरोपी पूर्व में बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। मामले में आपसी राजीनामे के बाद मामला निपट गया था, लेकिन निखिल शादीशुदा होने के बाद भी नाबालिग पर दबाव बनाकर गलत काम कर रहा था।

संदिग्धों ने कबूली मोबाइल चोरी की वारदात

उज्जैन, अग्निपथ। रेलवे स्टेशन पर घूम रहे 2 संदिग्धों को जीआरपी ने हिरासत में लिया तो उनके पास से चोरी के मोबाइल बरामद हो गये। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

जीआरपी ने बताया कि रविवार शाम स्टेशन पर घूम रहे 2 संदिग्धों पर शंका होते ही उन्हे हिरासत में लिया और थाने लाकर पूछताछ शुरु की तो उन्होने प्लेटफार्म से 2 यात्रियों के मोबाइल चोरी की वारदात कबूल कर ली। दोनेां की निशानदेही पर मोबाइल और 3 हजार रुपये बरामद किये गये है। जीआरपी के अनुसार वारदात करने वालों के नाम साजिद पिता वाहिद निवासी नलिया बाखल और धीरज पिता दिलीप निवासी सार्थक नगर होना सामने आए है।

दोनों के अपराधिक रिकार्ड खंगालने पर सामने आया कि पूर्व में चोरी को अंजाम दे चुक है। उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। बरामद मोबाइल के संबंध में ईएमआई नम्बर से मोबाइल धारको का पता लगाया जा रहा है।

Next Post

डीपीएफ गबन कांड : उषाराज व पावली को कोर्ट लाई पुलिस

Mon Apr 17 , 2023
सभी 10 आरोपियों की न्यायिक हिरासत एक मई तक बड़ी उज्जैन, अग्निपथ। डीपीएफ गबन कांड में सभी आरोपियोंं को जेल भेजने के बाद पहली पेशी सोमवार को लगी। प्रकरण में सिर्फ उषाराज व उसकी बेटी को कोर्ट लाया गया। न्यायालय ने सभी आरोपियों की न्यायिक हिरासत १५ दिन के लिए […]