उज्जैन, अग्निपथ। ब्राह्मणों के आराध्य भगवान परशुराम की जयंती के मौके पर ब्राह्मण समाज नगर में परशुराम दर्शन यात्रा निकालने वाला है। 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के मौके पर होने वाले इस आयोजन में शामिल होने के लिए विप्र समाजजनों को आयोजकों द्वारा आमंत्रित किया जारहा है। श्रीराम परशुराम ब्राह्ण संगठन द्वारा 22 अप्रैल को परशुराम दर्शन यात्रा निकाली जा रही है।
पार्षद माया राजेश त्रिवेदी के नेतृत्व में निकलने वाली यात्रा को लेकर कोर्ट में वकीलों को परशुराम ब्राह्मण युवा सगंठन के अध्यक्ष पं. गिरीश पाठक, राजेश त्रिवेदी समेत संगठन के अन्य पदाधिकारियों ने रैली में शामिल होने का आमंत्रण दिया। इस अवसर पर वकील अजयशंकर जोशी, योगेश व्यास, गोविंद गुरु, प्रमोद चौबे, नितिन जोशी, राजेश जोशी आदि मौजूद थे।
आयोजकों के मुताबिक अक्षय तृतीया (22 अप्रैल) पर सुबह 9.30 बजे से महाकाल मंदिर चौराहा से परशुराम दर्शन यात्रा के तहत वाहन रैली प्रारंभ होगी।