6 बदमाशों से दो ट्राली-एक ट्रेक्टर बरामद, एक की तलाश
उज्जैन, अग्निपथ। आगररोड से मार्च-अप्रैल माह में ट्रेक्टर-ट्राली चोरी करने वालों का सुराग पुलिस ने फुटेज से मिलने के बाद गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनकी निशानदेही से दो ट्राली और एक ट्रेक्टर जब्त होना सामने आया है। गिरोह ने एक ट्रेक्टर मेवात हरियाण में बेच दिया है।
एएसपी अभिषेक आनंद ने अंतर्राज्यीय ट्रेक्टर-ट्राली चोर गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि चिमनगंज थाना क्षेत्र के आगररोड स्थित ईट भट्टा से 13 मार्च की रात रवि प्रजापत निवासी अहमदनगर की स्वराज क पनी का ट्रेक्टर और ट्राली चोरी हुआ था। वहीं 7 अप्रैल को सागर कालोनी में रहने वाले प्रेमनारायण शर्मा की महेन्द्र क पनी की ट्रेक्टर-ट्राली ईदगाह से अज्ञात बदमाश चुराकर ले गये थे। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश में कैमरों के फुटेज देखे तो बदमाशों का सुराग मिल गया।
पुलिस ने गुना और शुजालपुर मंडी के साथ राजगढ़ के रहने वाले 6 बदमाशों को हिरासत में लिया और उनकी निशानदेही चोरी किया एक ट्रेक्टर और दो ट्राली बरामद कर ली। पूछताछ में एक ट्रेक्टर हरियाणा के मेवात में बेचना कबूल किया है। वहीं चोरी के ट्रेक्टर-ट्राली की खरीद-फरोख्त में एक साथी का नाम भी बताया।
एएसपी के अनुसार सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से पांच को जेल भेजा गया है। एक को रिमांड पर लेकर बेचे गये ट्रेक्टर और फरार आरोपी के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जिसने 20 दिन पहले सांवेर से भी एक ट्रेक्टर-ट्राली चोरी करना बताया है।
कुछ महीनों से उज्जैन में रह रहे थे 2 भाई
बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर-ट्राली चोरी में शामिल गुना के रहने वाले 2 भाईयों अरविंद पिता वीरेन्द्र मीणा और मुकेश मीणा ने अपना ठिकाना उज्जैन के सांदीपनि कालेज के पीछे और पंवासा मल्टी में कुछ महीनों से बना रखा था। दोनों गुना में रहने वाले पंकज मीणा और शुजालपुर मंडी में रहने वाले राम उर्फ सतपाल पिता गणपत मालवीय के साथ मिलकर टे्रक्टर-ट्राली चोरी करते थे।
जिसके बाद पंकज और राम ट्रेक्टर बेचने के लिये राजगढ़ के रहने वाले रायसिंह को दे आते थे। रायसिंह और मोहम्मद खां मेवात में बेच आते थे। आगररोड से चोरी किया एक ट्रेक्टर खुर्शीद निवासी मेवात को बेचा जाना सामने आया है। जिसकी गिरफ्तारी और ट्रेक्टर बरामदगी के प्रयास पुलिस कर रही है।
10 लाख 50 हजार की बरामदगी
एएसपी ने बताया कि गिरोह से 2 ट्राली और एक ट्रेक्टर की बरामदगी की गई है। जिसकी कीमत 10 लाख 50 हजार रुपये होना सामने आई है। बदमाशों की एक बाइक भी जब्त की गई है। गिरोह को गिर तार करने में चिमनगंज थाने के एसआई करण खोवाल, बबलेश कुमार, सचिंद्र सिंह सेंधव, साइबर सेल प्रभारी प्रतीक यादव, प्रधान आरक्षक प्रेम सबरवाल, चिमनगंज थाना प्रधान आरक्षक शैलेश योगी, राजपाल यादव, आरक्षक श्यामवरण और सैनिक चंदन सिंह की भूमिका रही है।