जेसीबी मशीन जब्त, पानी का बिल भी देंगे और जुर्माना भी वसूलेंगे
उज्जैन, अग्निपथ। शहर में सीवरेज लाईन डाल रही टाटा कंपनी के पेटी ठेकेदारों ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग(पीएचई) वालों की खासी मुश्किलें बढ़ा रखी है। लगभग हर रोज शहर के किसी न किसी हिस्से में टाटा के पेटी ठेकेदार पानी की पाईप लाईन लीकेज कर देते है। मंगलवार को भैरवगढ़ से पिपलीनाका के बीच भी टंकी भरने वाली राइजिंग लाईन फोड़ दी गई। इस घटना के विरोध में क्षेत्रीय पार्षद हेमंत गेहलोत ने धरना दे दिया। एमआईसी में पीएचई के प्रभारी और उनके साथ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पाईप लाईन को क्षतिग्रस्त करने वाली जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया गया है।
मंगलवार की दोपहर में भैरवगढ़ से पिपलीनाका के बीच सीवरेज लाईन डालने के लिए खुदाई का काम किया जा रहा था। दोपहर करीब 2 बजे पेटी ठेकेदार के जेसीबी चालक ने गड्ढा करने के दौरान राइजिंग पाईप लाईन क्षतिग्रस्त कर डाली। लाखों लीटर पानी व्यर्थ बह गया। वार्ड नंबर 2 के पार्षद हेमंत गेहलोत मौके पर जाकर धरने पर बैठ गए।
पार्षद द्वारा धरना दिए जाने की सूचना मिलने के बाद एमआईसी सदस्य व पीएचई प्रभारी शिवेंद्र तिवारी, कार्यपालन यंत्री एन.के. भास्कर सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। कार्यपालन यंत्री ने तत्काल ही जेसीबी मशीन को जब्त करवा दिया।
इसके अलावा अधिनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे संबंधित ठेकेदार से व्यर्थ बहे पानी का बिल वसूले, टाटा पर जुर्माना अधिरोपित करे और एफआईआर भी दर्ज करवाए। कार्यपालन यंत्री द्वारा जेसीबी मशीन को जब्त करने की कार्यवाही किए जाने के बाद पार्षद का आक्रोश शांत हुआ और उनका धरना समाप्त हो सका।