उज्जैन, अग्निपथ। इंगोरिया थाना पुलिस ने बताया कि चौपाटी के समीप बीती रात कार और डम्पर के बीच भिड़ंत हो गई थी। कार बडऩगर से उज्जैन की ओर जा रही थी। दुर्घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची तो सामने आया कि कार में उज्जैन सहकारिता निरीक्षक बाबूलाल पिता मोहनलाल सोलंकी (49) निवासी इंदौर और कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रविन्द्र सेंगर के साथ चालक यासीम सवार है।
तीनों के घायल होने पर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने बाबूलाल को मृत घोषित कर दिया। चालक की हालत गंभीर होने पर उसे रैफर किया गया है। आपूर्ति अधिकारी को घायल होने पर प्राथमिक उपचार दिया गया है। पुलिस के अनुसार दुर्घटना के बाद डम्पर जब्त किया गया है। चालक मौके से भाग निकला था। मृतक सहाकारिता निरीक्षक का मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। परिजन बॉडी अंतिम संस्कार के लिये इंदौर लेकर गये है।
युवक से बरामद हुई चोरी की तीन सायकल
उज्जैन, अग्निपथ। माधवनगर थाने पर 9 अप्रैल को संतनगर में रहने वाले वृद्ध ने दवा बाजार से सायकल चोरी होने की लिखित शिकायत की थी। पुलिस ने वरिष्ठ नागरिक की शिकायत पर कैमरों के फुटेज देखे तो एक युवक दिखाई दिया। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसके पास से चोरी की 2 अन्य सायकल भी बरामद हुई हंै। पुलिस के अनुसार सायकल मिलने पर वरिष्ठ नागरिक ने पुलिस को धन्यवाद किया और प्रसन्नता व्यक्त की। पुलिस के अनुसार हिरासत में आया युवक दिनेश यादव नागझिरी का रहने वाला है। जिससे पूछताछ की जा रही है।