पंचक्रोशी यात्रा का असर : मंडी में गेहूं की आवक घटी

गेहूं की 26719 बोरियों की आवक, 3501 बोरी सोयाबीन की आवक

उज्जैन, अग्निपथ। कृषि उपज मंडी में सीजन के चलते पंचक्रोशी यात्रा का असर नजर आने लगा है। गेहूं की आवक कम हो गई है। मंगलवार को 25719 गेहूं की बोरियों की आवक हुई थी। जबकि सोयाबीन की 3501 बोरियों की आवक रही। इसमें मील के गेहूं की 7687, लोकवान की 5830, पूर्णा की 3016, पोषक गेहूं की 10186 बोरियां रही। चना की 412 बोरियां, राई और धनिया की एक -एक बोरी की आवक रही। कुल मंडी में 30651 बोरियों की आवक रही। सोमवार को 30971 बोरी गेहूं और 4486 बोरी सोयाबीन की आवक हुई थी। शनिवार को 25189 बोरी गेहूं और 3277 बोरी गेहूं की आवक हुई।

दो सप्ताह में सबसे ज्यादा गेहूं की आवक 12 अप्रैल को

उज्जैन मंडी में दो सप्ताह में सबसे ज्यादा 35493 गेहूं की बोरियों की आवक हुई थी। जबकि इस दिन 4277 बोरी सोयाबीन की आवक हुई थी। इस दिन मंडी में 40 हजार 457 बोरियों की आवक हुई थी।

प्रदेश में दूसरे स्थान पर गेहूँ खरीदी में उज्जैन जिला

जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी कार्य 171 केंद्रों पर किया जा रहा है आज दिनांक तक 43515 किसानों से 4 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीदा गया एवं 3.47 लाख टन का गेंहू सुरक्षित भंडारण गोदामों में किया गया जो प्रदेश में द्वितीय स्थान पर है। कलेक्टर श्री कुमार पुरषोत्तम के निर्देश पर खरीदे गए गेहूं के विरुद्ध 380 करोड़ के ईपीओ हस्ताक्षर कर भुगतान हेतु बैंक को भेजे गए हैं एवं बैंक द्वारा 316 करोड़ का भुगतान सीधे किसानों के खातों में कर दिया गया है.

Next Post

महीनों से नहीं मिला वेतन, सफाईकर्मियों ने जनसुनवाई में दी काम बंद करने की चेतावनी

Tue Apr 18 , 2023
धार, अग्निपथ। महंगाई के इस जमाने में हर माह वेतन नहीं मिले तो घर-परिवार की क्या स्थिति होगी, इसका अंदाजा नगर पालिका के कर्मचारियों की स्थिति को देखते हुए लगाया जा सकता है। नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को 4 माह तो ऑउटसोर्स के कर्मचारियों को 9 माह से वेतन […]