उज्जैन के समग्र विकास का प्लान बनाकर विकास करेंगे : बंसल

भाजपा द्वारा उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष नियुक्त होने पर श्याम बंसल का स्वागत

उज्जैन, अग्निपथ। समग्र विकास का प्लान बनाकर उज्जैन का विकास किया जाएगा। उक्त बात उज्जैन विकास प्राधिकरण के नवनियुक्त अध्यक्ष श्याम बंसल ने भाजपा कार्यालय में स्वागत समारोह के दौरान कही। उन्होंने कहा कि मैं धन्यवाद देता हूं प्रदेश नेतृत्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश महामंत्री हितानंद का जिन्होंने मुझ पर विश्वास जताकर ये जवाबदारी दी है । इस जवाबदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करूंगा और शीर्ष नेतृत्व के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा । प्राधिकरण अध्यक्ष बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है हम निश्चित रूप से उज्जैन के विकास के लिए विकास का समग्र प्लान बनाकर उज्जैन का विकास करेंगे।

इससे पूर्व बंसल का उज्जैन विकास प्राधिकरण अध्यक्ष नियुक्त होने पर भाजपा नगर व ग्रामीण द्वारा जोरदार स्वागत किया गया । स्वागत कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा, नगर जिलाध्यक्ष विवेक जोशी, ग्रामीण जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला, जिला प्रभारी विनोद शर्मा ने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई प्रेषित की ।

इस अवसर पर पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल, तेजबहादुर सिंह चौहान, अशोक प्रजापति, कलावती यादव, वीरेंद्र कावडिय़ा, राजेन्द्र भारती, ओम जैन, पूर्व विधायक दिलीप शेखावत, रूप पमनानी, मदन सांखला, सतीश मालवीय, नाहर सिंह पंवार, संजय अग्रवाल, विशाल राजोरिया, सत्यनारायण खोईवाल, जगदीश पांचाल, मुकेश यादव, तेजसिंह राठौर सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।

स्टेट के पदाधिकारियों से चर्चा के बाद चार्ज लूंगा

यूडीए अध्यक्ष श्याम बंसल ने बताया कि वे सोमवार रात एक बजे भोपाल से उज्जैन आए हैं। दिन में महाकाल दर्शन और पार्टी कार्यालय में गया था। अब स्टेट के पदाधिकारियों से चर्चा करूंगा। वे कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे तो चार्ज ग्रहण करने की तारीख को आगे पीछे किया जाएगा।

महाकाल दर्शन किए, रैली के रूप में पहुंचे भाजपा कार्यालय

यूडीए के नवनियुक्त अध्यक्ष बंसल ने मंगलवार को भगवान महाकाल के दर्शन किए। यहां उनका स्वागत महाकाल प्रशासक संदीप सोनी ने किया। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष विवेक जोशी, जगदीश अग्रवाल, निरंजन मेहता, राजौरिया आदि मौजूद थे। इसके बाद बंसल सर्किट हाउस पहुंचे। यहां से वे रैली के रूप में निकले। जगह-जगह उनका कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने स्वागत किया।

Next Post

पंचक्रोशी यात्रा का असर : मंडी में गेहूं की आवक घटी

Tue Apr 18 , 2023
गेहूं की 26719 बोरियों की आवक, 3501 बोरी सोयाबीन की आवक उज्जैन, अग्निपथ। कृषि उपज मंडी में सीजन के चलते पंचक्रोशी यात्रा का असर नजर आने लगा है। गेहूं की आवक कम हो गई है। मंगलवार को 25719 गेहूं की बोरियों की आवक हुई थी। जबकि सोयाबीन की 3501 बोरियों […]