महीनों से नहीं मिला वेतन, सफाईकर्मियों ने जनसुनवाई में दी काम बंद करने की चेतावनी

धार, अग्निपथ। महंगाई के इस जमाने में हर माह वेतन नहीं मिले तो घर-परिवार की क्या स्थिति होगी, इसका अंदाजा नगर पालिका के कर्मचारियों की स्थिति को देखते हुए लगाया जा सकता है। नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को 4 माह तो ऑउटसोर्स के कर्मचारियों को 9 माह से वेतन नहीं मिला है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है।

सफाई कर्मचारी मंगलवार को एकजुट होकर कलेक्टर प्रियंक मिश्रा की जनसुनवाई में पहुंचे और आवेदन सौंपकर वेतन न मिलने की समस्या से अवगत कराया। आवेदन में सफाई कर्मचारियों ने बताया कि महीनों से वेतन नहीं मिलने से घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। लोगों से पैसे उधार लेकर घर चलाना पड़ रहा है। बच्चों की फीस और भरण पोषण में दिक्कतें आ रही है। नगर पालिका में अधिकारियों से बात करने पर वे टाल रहे हैं।

बैंक लोन की किश्तें भी बाउंस

सफाईकर्मियो ने कलेक्टर को बताया कि कुछ सदस्यों ने बैंक से लोन भी लिया है। वेतन नहीं मिलने से लोन की किश्तें भी बाउंंस हो गई हैष आने वाले दिनों में ईद का त्योहार भी है ऐसे में बिना वेतन के त्यौहार मनाना भी मुश्किल होगा। वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मचारी काम बंद करने की भी बात कर रहे है।

सफाई व्यवस्था पर पडेगा असर

धार नगर पालिका में करीब 300 से 350 सफाई कर्मचारियों पर शहर की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी है और आगामी दिनों सर्वेक्षण भी होना है। ऐसे में सफाई कर्मचारियों के काम बंद करने से शहर की सफाई व्यवस्था बिगड़ सकती है।

Next Post

उज्जैन शहर में कोरोना ब्लास्ट, चार पॉजीटिव मिले

Wed Apr 19 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। विगत 1 पखवाड़े से कोरोना संक्रमण लोगों को संक्रमित करना शुरू कर दिया है। उज्जैन शहर में बुधवार को एकाएक कोरोना ब्लास्ट हुआ और 4 लोग संक्रमित पाए गए। एकाएक इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव निकलने पर स्वास्थ्य विभाग में भी हडक़ंप मचा हुआ है। नोडल अधिकारी […]