उज्जैन शहर में कोरोना ब्लास्ट, चार पॉजीटिव मिले

उज्जैन, अग्निपथ। विगत 1 पखवाड़े से कोरोना संक्रमण लोगों को संक्रमित करना शुरू कर दिया है। उज्जैन शहर में बुधवार को एकाएक कोरोना ब्लास्ट हुआ और 4 लोग संक्रमित पाए गए। एकाएक इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव निकलने पर स्वास्थ्य विभाग में भी हडक़ंप मचा हुआ है। नोडल अधिकारी कोरोना ने राय दी है की लोग सैंपल टेस्ट करवाने से डरे नहीं, अस्पताल आकर टेस्ट करवाएं।

पिछले 15 दिन से उज्जैन शहर में लगातार 1-1 कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे थे। इसमें चरक अस्पताल कि डॉक्टर भी शामिल रहे। इस तरह से अभी तक कुल नो कोरोना से संक्रमित मरीज उज्जैन जिले में पाए गए थे। मंगलवार को उज्जैन जिले में कोरोना का मरीज नहीं पाया गया था। लेकिन बुधवार को एकाएक 4 कोरोना के संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हडक़ंप मच गया है। इस तरह से एक साथ एक ही दिन में 4 मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।

शिवांश पैराडाइज के 3 मरीज

उज्जैन शहर में तीन और नलखेड़ा का एक मरीज बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसमें उज्जैन शहर के शिवांश पैराडाइज में रहने वाले तीन संक्रमित पाए गए हैं। इसमें एक 27 वर्षीय पुरुष दूसरा 30 वर्षीय और एक 29 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक ही कॉलोनी में एक साथ तीन कोरोना से संक्रमित मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग कॉलोनी में अपना एक दल भेजकर यहां पर जांच करेगा। वही नलखेड़ा का एक 72 वर्षीय औरत भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसने कॉविड अस्पताल आकर अपना टेस्ट कराया जहां पर उसकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।

डरे नहीं, टेस्ट करवाएं

कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर रौनक एलची ने बताया कि मौसम परिवर्तन के कारण लोगों में सर्दी खांसी और बुखार की शिकायत पाई जा रही है। ऐसे में लोग अपना साधारण इलाज करवा रहे हैं। लेकिन इस बीमारी को दूर करने के लिए अस्पताल आने में डर रहे हैं। अस्पताल आकर अपना टेस्ट करवाना चाहिए। ताकि इस बीमारी पर काबू पाया जा सके और अन्य लोग इससे संक्रमित होने से बच सके। अस्पताल आकर टेस्ट करवाने में डरने की कोई बात नहीं है। लोगों को होम आइसोलेट कर दिया जाएगा। 203 दिन में कोरोना से ग्रसित मरीज ठीक भी हो रहे हैं।

Next Post

महाकाल मंदिर की साख धूमिल करने वाली सुरक्षा कंपनी पर 5 लाख का जुर्माना

Wed Apr 19 , 2023
केएसएस पर कार्रवाई उज्जैन, अग्निपथ। भगवान श्री महाकालेश्वर की भस्मारती दर्शन अनुमति रसीद का गोरखधंधा करने वालों की धरपकड़ हाल ही में महाकाल पुलिस ने की है और सात लोगों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। इन सात में दो आरोपी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाली कंपनी केएसएस यानी कृष्णा […]
महाकालेश्वर मंदिर shikhar