मक्सीरोड सब्जी मंडी और फव्वाराचौक की चार फर्मों पर छापामार कार्यवाही, दो डंफर भरकर जब्त हुई अमानक प्लास्टिक
उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बुधवार को फव्वारा चौक में बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। मक्सीरोड़ सब्जी मंडी और फव्वाराचौक की पांच दुकानों से लाखों रूपए कीमत के अमानक प्लास्टिक के डिस्पोजल ग्लास, कटौरी, चम्मच व थैलियां जब्त की गई है। माल जब्ती के दौरान ही दो डंफर पूरी तरह भर गए थे। पांचो दुकानदारों से लगभग 1 लाख 44 हजार रूपए जुर्माना भी वसूला गया है।
सुबह नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह मक्सीरोड़ स्थित सब्जी मंडी क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुंचे थे। आयुक्त ने यहां उपायुक्त संजेश गुप्ता व अन्य अधिकारियों को छोड़ा और इसके बाद वे सीधे अपने बंगले पर चले गए। इसी बीच उपायुक्त संजेश गुप्ता को सब्जी मंडी इलाके में डिस्पोजल आईटम की एक दुकान खुली मिल गई। उपायुक्त ने माथे पर गमछा बांधा और साधारण ग्राहक बनकर इस दुकान पर पहुंच गए। दुकानदार से बातचीत के दौरान पता चला कि उसके पास प्रतिबंधित प्लास्टिक की थैलियां भी है।
इस दुकान से करीब 150 किलो प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त किया गया। मक्सीरोड़ की इस कार्यवाही के बाद उपायुक्त संजेश गुप्ता व स्वास्थ्य विभाग अमले के अन्य अधिकारी ग्रांड होटल पर पहुंचे। यहां से उपायुक्त ने फिर एक बाहरी युवक को तैयार किया और सुबह करीब 11 बजे उसे फव्वाराचौक क्षेत्र में ग्राहक बनाकर भेजा। इस बीच स्वास्थ्य विभाग के 4 अधिकारी और 4 कर्मचारी अलर्ट मोड पर रहे।
फव्वाराचौक भेजे गए युवक का जैसे ही संकेत मिला, अमला यहां की अमरदीप प्लास्टिक डिस्पोजल शॉप पर पहुंच गया। दुकान के अलावा नजदीक ही इस फर्म का गोदाम भी है। यहां से बड़ी मात्रा में प्लास्टिक ग्लास, कटौरी, चम्मच आदी के कार्टून जब्त किए गए।
इसके बाद पोरवाल डिस्पोजल, विनायक डिस्पोजल और संस्कार डिस्पोजल पर भी इसी तरह की कार्यवाही की गई। इन चारों ही स्थानों से करीब दो डंफर भरकर प्लास्टिक आयटम जब्त किए गए है।
जब्त किए गए माल को माधव नगर अस्पताल के सामने वाले अंबेडकर हॉल में रखवाया गया है। नगर निगम की टीम ने माल जब्ती के अलावा विनायक डिस्पोजल के संचालक पर 40 हजार रूपए, संस्कार डिस्पोजल के संचालक पर 4 हजार रूपए, अमरदीप डिस्पोजल के संचालक श्याम लालवानी पर 50 हजार रूपए और पोरवाल डिस्पोजल के संचालक विष्णु कुमार के खिलाफ 50 हजार रूपए का जुर्माना अधिरोपित किया है।