गड्ढे से बचने में गई कार सवार तीन युवकों की जान

देवासरोड पर हुआ हादसा, एक की हालत गंभीर

उज्जैन, अग्निपथ। बड़ा रोजा होने पर मंगलवार-बुधवार रात पांच दोस्त कार में सवार होकर तोपखाना आ रहे थे। देवासरोड पर गड्ढ़ा से बचने में कार का संतुलन बिगड़ गया। डिवाइडर से टकराने पर 2 की मौके पर मौत हो गई। एक की उपचार के दौरान जान गई। एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

देवासरोड स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने रात डेढ़ बजे तेज रफ्तार से दौड़ती कार का संतुलन बिगड़ा और डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसा इतना भयावह था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें 5 युवक सवार थे, सभी गंभीर घायल हो चुके थे। माधवनगर पुलिस मौके पर और उन्हे बाहर निकाला गया। एम्बुलेंस जिला अस्पताल लेकर पहुंची। 2 को मृत घोषित कर दिया गया। 2 की हालत गंभीर बनी हुई थी।

एक घायल से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रेहान खान निवासी आदर्शनगर नागझिरी होना बताया। घायल और मृतक भी आदर्शनगर के ही होना बताएं। हादसे की जानकारी लगने पर परिजन अस्पताल पहुंच गये थे। मृतको के नाम अफसान पिता एहतेशाम उद्दीन (17) और अदनान पिता शनावर हुसैन (19) सामने आए।

गंभीर घायल कैफ पिता रईस मंसूरी (20) और अल्फेश पिता शनावर हुसैन (18) को परिजन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। रेहान का उपचार जिला अस्पताल में किया गया। इस बीच सुबह होने से पहले कैफ की भी मौत हो गई। माधवनगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम किया और बुधवा सुबह तीनों के पोस्टमार्टम कराए। इस दौरान घायल रेहान ने बताया कि कार अदनान चला रहा था। सडक़ पर गड्ढा आने पर हादसा हुआ है।

अस्पताल में लगी समाजजनों की भीड़

रात में हादसे की खबर मिलते ही अस्पताल में परिजनों और समाजजनों की भीड़ लग गई थी। सुबह पोस्टमार्टम के दौरान सामने आया कि अदनान और अफसान कक्षा 12 वीं के छात्र थे। कैफ फार्मेसी की पढ़ाई कर रहा था। कार अदनान की होना बताई जा रही थी। परिजनों का कहना था कि बड़ा रोजा होने पर रतजगा का कार्यक्रम था। उसी दौरान पांचों तोपखाना जाने का बोलकर निकले थे।

नागझिरी में फैली शोक की लहर

रात में हुए हादसे के बाद तीन युवकों की मौत की खबर के बाद आदर्शनगर-नागझिरी क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई थी। रतजगा कर रहे समाजजन मृतकों के घर पहुंच गये थे। सुबह पोस्टमार्टम के बाद तीनों को आदर्श नगर ले जाया गया। जहां बड़ी सं या में समाज के लोग तीनों के जनाजे में शामिल हुए।

Next Post

आज होगा एक दिन छोडक़र पानी देने का फैसला

Wed Apr 19 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। जल संकट के मुहाने पर खड़े शहर में संभवत: एक दो दिन में ही एक दिन छोडक़र जल प्रदाय शुरू हो जाएगा। गुरूवार को महापौर निवास पर होने वाली बैठक में इस फैसले पर मुहर लगाए जाने की पूरी संभावना है। गंभीर बांध में फिलहाल लगभग 600 एमसीएफटी […]
नगर निगम