महाराजवाड़ा स्कूल के पास 6 मकान तोडऩा शुरू, 7 के पास स्टे

महाकाल मंदिर मार्ग आसान करने की तैयारी

उज्जैन, अग्निपथ। जिला प्रशासन की टीम शुक्रवार सुबह महाराजवाड़ा स्कूल के पास स्थित 6 मकानों को तोडऩे के िलए पहुंची लेकिन मकान नहीं तोड़ सकी। यहाँ पर महाकाल मंदिर विस्तारीकरण के द्वितीय चरण के कार्य में बाधा बन रहे 13 मकानों में से 7 मकानों को मिले स्टे कारण तोडा नहीं जा सका। यह मार्ग बेगमबाग से भारत माता मंदिर तक बन रहे मार्ग की प्रमुख बाधा हैं।

महाकाल मंदिर के पास महाराजवाड़ा स्कूल वाली सरकारी जमीन पर बने 13 मकान मालिकों को नोटिस देने के बाद भी वे अब तक नहीं हटे थे। यहां पर महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना के तहत एक आदर्श मार्ग बनाया जा रहा है। जिसकी लंबाई करीब दो से तीन सौ मीटर के बीच है और यह बेगमपुरा हरिफाटक पुल रोड से भारत माता मंदिर को सीधे जोड़ेगा।

गुरुवार सुबह इस जमीन से रोड निकालने में रोड़ा बन रहे 13 मकानों को तोडऩे के नगर निगम की टीम वहां पहुंची। 13 में से सात मकानों के पास स्टे थे उनके मकान नहीं तोड़े गये। नगर निगम की टीम ने 6 मकानों के कुछ हिस्सों को तोड़ दिया और भवन मालिकों को शेष सामान और मलवा हटाने के लिए निर्देशित किया।

सरकारी जमीन पर हैं मकान

एसडीएम कल्याणी पांडेय ने बताया कि 13 मकान सरकारी जमींन पर बने हुए थे, इन्हे नगर निगम की और से खाली करने का नोटिस भी दिया गया था जिसमें से 7 लोग हाईकोर्ट से स्टे ले आये। उनके मकान को छोडक़र 6 मकान को तोडऩे की कार्यवाही शुरू कर दी है। यहाँ पर महाकाल थाना शिफ्ट होगा। मौजूदा महाकाल थाना भवन के पास से नया रोड बनाया जा रहा है, जो बड़ा गणेश मंदिर के पास तक बनेगा।

यह भी पढ़ेंः पांच महीने में भी नहीं बना पाये बेगमबाग-भारत माता मंदिर के बीच छोटा-सा मार्ग

Next Post

पांच महीने में भी नहीं बना पाये बेगमबाग-भारत माता मंदिर के बीच छोटा-सा मार्ग

Thu Apr 20 , 2023
स्मार्ट सिटी इसे बना रही है आदर्श रोड, ताकि महाकाल मंदिर पहुंचने में सुविधा हो उज्जैन, अग्निपथ। एक ओर तो सरकार महाकाल मंदिर के आसपास के कामकाज तेजी से पूरे कराने की अपेक्षा कर रही है, दूसरी ओर प्रशासनिक मशीनरी है कि छोटे-छोटे काम भी तेज गति से नहीं कर […]