पांच महीने में भी नहीं बना पाये बेगमबाग-भारत माता मंदिर के बीच छोटा-सा मार्ग

स्मार्ट सिटी इसे बना रही है आदर्श रोड, ताकि महाकाल मंदिर पहुंचने में सुविधा हो

उज्जैन, अग्निपथ। एक ओर तो सरकार महाकाल मंदिर के आसपास के कामकाज तेजी से पूरे कराने की अपेक्षा कर रही है, दूसरी ओर प्रशासनिक मशीनरी है कि छोटे-छोटे काम भी तेज गति से नहीं कर पा रही है। हम बात कर रहे हैं बेगमबाग की ओर से भारत माता मंदिर की ओर जाने वाले मार्ग की, जो कि बहुत ही छोटा हिस्सा है लेकिन पिछले पांच महीने में भी पूरा नहीं हो पाया है।

यह मार्ग हरिफाटक ब्रिज से आने वालों के लिए महाकाल मंदिर तक जाने का एकमात्र मार्ग है। स्मार्ट सिटी योजना में भारतमाता मंदिर के सामने से यादव धर्मशाला होकर हरिफाटक ब्रिज रोड को जोडऩे के लिए बन रहे आदर्श रोड की राह में कई रोड़े आ रहे हैं। इस कारण पिछले पांच माह से इसका काम अधूरा पड़ा है।

इस रोड को आदर्श रोड बनाने के लिए प्रशासन और ठेकेदारों को विरोध का सामना भी करना पड़ रहा। यहां के मकानों को तोडक़र रोड को सीधे हरिफाटक रोड से जोडऩे की योजना है ताकि खतरनाक और संकरी टार्निंग को खत्म किया जा सके। अभी इन मकानों को तोडऩे का काम शुरू नहीं हो सका है। अभी रोड का चौड़ीकरण करने का काम चल रहा है। फिलहाल इस रोड को भारतमाता मंदिर के सामने बेरिकेट लगाकर बंद कर दिया गया है, लेकिन दूसरे हिस्से से रोड चालू है। इस कारण पैदल आवागमन चालू रहता है। सुबह भस्मारती के समय इस रोड पर अधिक भीड़ हो जाती है।

भविष्य का मुख्य मार्ग है यह

महाकाल मंदिर आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए चौड़ीकरण शुरू हो गया है। मंदिर परिसर और पुराने महाराजवाड़ा भवन को जोडऩे की तैयारी भी तेज हो गई है। बड़ा गणेश से हरसिद्धि मंदिर जाने वाला रोड काम पूरा होने के बाद वाहनों के लिए बंद हो जाएगा। ऐसे में भारतमाता मंदिर के सामने यादव धर्मशाला होते हरिफाटक ब्रिज रोड को जोडऩे के लिए बन रहा यह आदर्श रोड मुख्य मार्ग हो जायेगा। इस मार्ग की चौढ़ाई भी 50 फीट रखी गई है और प्रयास ऐसा रखा गया है कि रोड पूरा सीधा हो कोई टर्न मार्ग में नहीं हो।

 

जितना खोदा, उतना ही बना दो तो बहुत राहत मिल जाये

इस मार्ग का निर्माण कार्य 5 दिसंबर 2022 से प्रारंभ हो गया था। इसके दो महीने पहले भूमिपूजन हुआ था। 5 दिसंबर से आवागमन बंद होकर मार्ग को खोद दिया गया। इस कारण यहां का आवागमन ठप हो गया और तभी से क्षेत्र के रहवासी, सुबह भस्मारती में जाने वाले दर्शनार्थी परेशान हो रहे हैं। मार्ग में बाधा 13 मकान हैं जो कोर्ट प्रक्रिया में उलझे हैं। लेकिन प्रशासन जितना रोड अभी खुदा है उसे भी पूरा कर दे तो दर्शनार्थियों और रहवासियों को काफी राहत मिल जाये। क्षेत्रवासियों का कहना है कि करीब 100 से 150 मीटर लंबा हिस्सा खुदा है उसे पूरा करने में करीब 15 दिन का समय बहुत है, लेकिन इसे पांच महीने से अधूरा लटका रखा है।

सडक़ की कुछ खास बातें

  • भारतमाता मंदिर के सामने यादव धर्मशाला होकर हरिफाटक ब्रिज रोड से जोडऩे वाली रोड को आदर्श रोड बनाया जा रहा है।
  • इसकी चौड़ाई 50 फीट होगी, जिसमें दोनों ओर ढाई ढाई फीट के फुटपाथ भी होंगे।
  • इसमें इलेक्ट्रिक की ऐसी लाइन डाली जा रही है जो आने वाले 50 साल का लोड ले सके। इसके लिए अभी लोड सर्वे का काम भी कराया जा रहा है।
  • मार्ग सीधा होगा, कोई मोड़ नहीं होगा।

बड़ा गणेश और हरसिद्धि तक सिर्फ दर्शनार्थी घूम सकेंगे पैदल

महाकाल मंदिर और महाराजवाड़ा भवन जोडऩे के लिए दोनों के बीच रास्ता बनना शुरू हो गया है। यह सीधे पं. सूर्यनारायण व्यास के निवास भारती भवन के सामने खुलेगा। वर्तमान में बड़ा गणेश से हरसिद्धि मंदिर तक की रोड पर केवल दर्शनार्थी ही पैदल घूम सकेंगे। वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाएगा।

यह भी पढ़ेंः महाराजवाड़ा स्कूल के पास 6 मकान तोडऩा शुरू, 7 के पास स्टे

Next Post

ब्रह्म सम्मेलन में ब्राह्मण समाज की उप वर्गी शाखाओं के अध्यक्ष एवं वेद विद्या के आचार्यों का हुआ सम्मान

Thu Apr 20 , 2023
सामाजिक एकता एवं देश की अखंडता के लिए समाजजन ने ली शपथ उज्जैन, अग्निपथ। सामाजिक एकता और देश की अखंडता को बनाए रखने के लिए ब्राह्मण समाजजनों ने शपथ ली और तय किया कि देश में समरसता का माहौल बनाने के लिए ब्राह्मण समाज एकजुट होकर काम करेगा। इस अवसर […]