अंतू की भाया हत्या: वजह छिपा रही पुलिस, एक का सिर फोड़ा, दूसरे को चाकू से गोदा

वारदात के बाद सरौला में जाकर सो गए थे आरोपी,चार गिरफ्त में

उज्जैन, अग्निपथ। कलालसेरी में देर रात एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या व उसके साथी को कुछ बदमाशों ने घायल कर दिया। मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को सरोला गांव से दबोच लिया, लेकिन गुरुवार शाम तक घटना की वजह पता नहीं कर सकी।

पुलिस की कहानी नमकमंडी स्थित कलालसेरी निवासी अंकुर उर्फ अंतू भाया पिता गोपाल शर्मा (45), साथी प्रकाश नगर निवासी ललित मंगेश व भाटगली के धारासिंह पिता प्रदीप के साथ बुधवार रात करीब १.३० बजे घर के समीप बेठा था। यहां क्षीरसागर निवासी वंश शर्मा, ढाबारोड़ का कृणाल सोनी, दानीगेट का हर्ष वाल्मीकि व नमक मंडी के संकित सोनी का बाइक खड़ी करने की बात पर धारासिंह से विवाद हो गया। इस पर चारों ने धारासिंह को फर्सी मारकर घायल कर दिया।

विरोध करने पर उन्होंने अंकुर के पैर में भी तीन चाकू मार दिए। ललित व अंतू के परिजन दोनों को जिला अस्पताल ले गए। लेकिन अधिक ब्लड बहने से अंतू की मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी अंबोदिया के समीप स्थित ग्राम सरौला जाकर छिप गए थे, जिन्हें पुलिस ने खोजबीन कर पकड़ लिया। उन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश करेंगे।

क्षेत्र में सन्नाटा

व्यावसायिक क्षेत्र नमकमंडी में सुबह घटना का पता चलते ही सन्नाटा छा गया। क्षेत्र में पुलिस वाले तैनात कर दिए गए। अधिकारी भी जांच के लिए पहुंचते रहे। इधर पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया और उन्होंने दाह संस्कार कर दिया। बताया जाता है कि अंतु की गुरुवार को शादी की सालगिरह थी और वह पत्नी से साथ में खाना खाने का बोलकर आया था।

यह भी है चर्चा

सूत्रों के अनुसार मृतक व उसके साथी क्रिकेट सट्टे से जुड़े हैं। तीनों रात को घटना स्थल पर नशा कर रहे थे। आरोपियों में कृणाल रिकार्डेड बदमाश है। वहीं शेष भी सट्टे से संबंधित है। संभवत: इसी कारण रात १.३० बजे सभी एक जगह इक्कठा हुए और लेन-देन को लेकर विवाद होने पर आरोपियों ने पैर पर चाकू मार दिए, लेकिन नशे में होने के कारण घायल तुरंत हॉस्पिटल नहीं जा सका,जिससे उसकी मौत हो गई।

सवालों के घेरे में पुलिस

कोतवाली सीएसपी ओपी मिश्रा का बयान हास्यापद लगता है कि गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद होने पर चाकूबाजी हुई, लेकिन वह इस बात का जवाब नहीं दे पाए कि गश्त होने के बावजूद देर रात मृतक और घटना स्थल पर कैसे इक्कठा हुए। ललित मंगेश भी रिकार्डशुदा हैं और उसे भैरवगढ़ जेल के डीपीएफ घोटाले मे फरार बताया जा रहा है। बावजूद वह मौके पर कैसे मौजूद था। हालांकि सीएसपी मिश्रा मामले का शुक्रवार को खुलासा करने का दावा कर रहे हैं।

Next Post

केवल स्टॉफ की कमी: कोविड अस्पताल में 20 बेड इमरजेंसी के लिये रेडी

Thu Apr 20 , 2023
दूसरे तल पर 16 और इसके पास के रूम में लगाये 4 बेड, पूरे अस्पताल में 148 बेड की उपलब्धता उज्जैन, अग्निपथ। जिले में कोरोना ने कोहराम मचाना शुरु कर दिया है। बुधवार को एकसाथ शहर में चार मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया। हालांकि माधव […]