उज्जैन, अग्निपथ। देर रात 2 ग्रामीण बाइक से घर लौट रहे थे, रास्ते में तेजगति से आए ट्रक ने कुचल दिया। गंभीर हालत में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां एक की मौत होना सामने आया। दूसरे को रैफर किया गया है।
जिला अस्पताल पुलिस चौकी ने बताया कि रात 3 बजे के लगभग ढाबाला हर्दू में हुई सडक़ दुर्घटना में 2 घायलों को ए बुलेंस जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी। डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरा गंभीर घायल था, जिसे रैफर किया गया है।
रैफर होने से पहले घायल से पूछताछ में सामने आया था कि उसका नाम कप्तानसिंह निवासी परसोली माकडोन है, मृतक अनिल पिता भंवरलाल (35) ग्राम परसोली है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। अलसुबह परिजन जिला अस्पताल पहुंच गये थे। अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया। परिजनों ने बताया कि अनिल देर शाम काम से कप्तान के साथ जाने का बोलकर गया था। दुर्घटना ट्रक से ढाबाला हर्दू में होने की सूचना मिली है।
पानबिहार में भी हुई दुर्घटना
पानबिहार में भी रात 10 बजे सडक़ दुर्घटना होना सामने आया है। जिसमें बाइक सवार गंगाराम पिता रामसिंह (27) पानबिहार की मौत हो गई और राहुलसिंह (25) गंभीर घायल हुआ है। परिजनों ने बताया कि गंगाराम धनिया कारोबार करता था। राहुल के साथ कारोबार के संबंध में आगर गया था, जहां से रात में लौटकर आ रहा था। दुर्घटना घर से कुछ दूरी पर हुई है।
पानबिहार पुलिस के अनुसार अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को टक्कर मारी थी। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला था। घायल की हालत में सुधार होने पर बयान दर्ज करने पर मामला सामने आ पाएगा। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।