उज्जैन, अग्निपथ। नागझिरी स्थित हामूखेड़ी में शुक्रवार की दोपहर हो रहे एक सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान खासा हंगामा खड़ा हो गया। एक महिला तीन साल के बच्चे को गोद में लेकर पहुंची। उसने खुद को सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी कर रहे एक युवक की पत्नी बताया और पति पर आरोप लगाया कि शादी और एक बच्चा होने के बाद भी पति दूसरी शादी कर रहा है।
हंगामे के बीच लोगों ने पुलिस को खबर कर दी। मामला थाने पहुंचा तो खुलासा हुआ कि जो महिला दुल्हे की तलाकशुदा पत्नी है। तलाक की पुष्टी होने के बाद पुलिस ने दुल्हे को दोबारा शादी के मंडप में जाने दिया और शादी का विरोध कर रही महिला पिता के साथ वापस मायके लौट गई।
यह घटनाक्रम दोपहर करीब 12 बजे का है। हामूखेड़ी में रहने वाले मुकेश पिता मांगीलाल रांगोटा की 13 साल पहले आगर जिले में बड़ौद के पास के एक गांव में रहने वाली सीमा परिहार के साथ शादी हुई थी। दोनों का एक 3 साल का बेटा भी है। पारिवारिक कलह के बाद सीमा मायके में रहने लगी थी, रिश्तेदारों की मध्यस्तता के बाद दोनों के बीच तलाक हो चुका था।
शुक्रवार को मुकेश रांगोटा का रविना नामक युवती के साथ सामूहिक विवाह समारोह में दूसरा विवाह हो रहा था, इसी बीच बच्चे को गोद में लिए उसकी पहली पत्नी सीमा परिहार यहां पहुंच गई। सामूहिक विवाह समारोह में जैसे ही हंगामा शुरू हुआ, लोगों ने पुलिस को खबर कर दी। पुलिसकर्मी सीमा परिहार और दुल्हे मुकेश को नागझिरी थाने लेकर पहुंच गए।
यहां मुकेश ने सीमा के साथ हुए तलाक के दस्तावेज दिखाए। नागझिरी थाना प्रभारी विक्रम इवने के मुताबिक सीमा और मुकेश के बीच विधिवत तलाक हो चुका था लिहाजा मुकेश को दूसरी शादी करने से नहीं रोका जा सकता था। सीमा और उसके पिता को यह समझाईश दी गई कि वे विवाह में विघ्न न डाले, इसके बाद दोनों वापस अपने गांव लौट गए।