इंदिरानगर में सीवरलाइन में लापरवाही टाटा पर 1.50 लाख का जुर्माना

नगर निगम

उज्जैन, अग्निपथ। अमृत योजना अन्तर्गत शहर में भूमिगत सीवर लाइन डालने का कार्य टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है, किन्तु टाटा लापरवाही पूर्वक कार्य करने से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, निगम आयुक्त रौशन कुमार सिंह के निर्देश पर टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड पर लापरवाही बरतने एवं निर्देशो की अवहेलना करने पर 1.50 लाख का जुर्माना किया गया है।

निगम आयुक्त ने इन्दिरानगर ईदगाह से अंकपात मार्ग तक टाटा द्वारा किये जा रहे सीवर लाइन डालने के कार्य का निरीक्षण किया था और पाया कि विगत 02 माह से कार्य की प्रगति शून्य है एवं मार्ग अवरूद्ध कर यातायात बाधित किया जा रहा है जिससे रहवासियों एवं राहगिरों को परेशानी का सामना करना पड रहा है साथ ही रहवासियों द्वारा दुर्घटना की शिकायत भी की गई है। साथ ही निगम आयुक्त द्वारा पूर्व में टाटा के अधिकारियों को बैठक में निर्देशित किया गया था कि ऐसे क्षेत्र जहां यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है ऐसे स्थानों को सर्वोच्च प्राथमिकता से करवाया जाएं।

किन्तु टाटा द्वारा आदेश की अवहेलना करने तथा कार्य में लापरवाही बरतने पर 1 लाख रूपये एवं अंकपात मार्ग से गायत्री मंदिर तक सीवर लाईन के लिए ट्रेंच खोदी गई थी किन्तु कार्य स्थल पर बंद है पूर्व में यहां का निरीक्षण अधीक्षण यंत्री द्वारा किया गया था और निर्देश दिए थे कि लेवलिंग की जाएं। आज दिनांक तक कार्य प्रारंभ नही किये जाने पर निर्देशो की अवहेलना करने पर पचास हजार का जुर्माना इस प्रकार कुल 1.50 लाख का जुर्माना किया गया।

Next Post

विष्णु सागर पर निगम आयुक्त को नहीं पहचान पाया पुजारी, सुनाई खरी-खोटी

Fri Apr 21 , 2023
उज्जैन, अग्निपथ। नगर निगम आयुक्त रोशन कुमार सिंह इन दिनों साइकिल पर सवार होकर हर रोज सुबह शहर में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे है। शुक्रवार की सुबह वे साइकिल पर सवार होकर अंकपात क्षेत्र में विष्णुसागर पर पहुंचे। यहां विष्णु सागर के परिसर में आयुक्त ने गौ-वंश को […]